logo

पिक्चर्स, फेसबुक, यूट्यूब और गूगल से अश्लील चित्र, विज्ञापन और वीडियो हटाने चाहिए। :- पं. राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य।

ग्वालियर में चल रही श्रीमद्भागवत कथा में पंडित राजेश अग्निहोत्री भागवताचार्य ने कहा आज हमारे समाज में फैशन और आधुनिकता के नाम पर गंदगी फैलाई जा रही है।जो हमारे सनातन संस्कृति के अनुकूल नहीं है। आजकल फैशन के नाम पर और माडर्न दिखने के चक्कर में बच्चियां शाॅर्ट कपड़े पहन रही हैं यह अच्छी बात नहीं है।आप भारतीय परिधान और वेशभूषा में अधिक सुन्दर दिख सकती हो बजाय पश्चिमी सभ्यता के वेशभूषा के।हमारे वृन्दावन धाम में आकर देखो कि पश्चिमी देशों के पश्चिमी सभ्यता को अपनाने वाले आज हमारी भारतीय वेशभूषा को अपना रहे हैं बो भक्ति में लीन हो रहे हैं भागवताचार्य ने कहा कि मैं मात्रशकि से निवेदन करता हूं कि आप अपनी गरिमा पहचानो। आप लक्ष्मी हो,आप सरस्वती हो, आप ही मां दुर्गा हो। आपने ही ध्रुव, प्रह्लाद कबीर दास, सूरदास आदि महान भक्तों को जन्म दिया है। आपने ही भगतसिंह, चन्द्रशेखर जैसे आदि देशभक्तों को जन्म दिया। आपने देश के लिए अनेक शूरवीरों को जन्म दिया। बच्चों का जीवन संभारने में मां की विशेष भूमिका होती है। गूगल, फेसबुक, पिक्चरों और विज्ञापनों में फूहड़ता दिखाई जाती है पोर्न वीडियो आदि जो मोबाइल में हैं इससे हमारी युवा पीढ़ी अपने मार्ग से भटक रही है।आज के समय में छोटे छोटे बच्चे भी मोबाइल चला रहे हैं मोबाइल के अन्दर इस तरह के दृश्य देखकर बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। हमारी संस्कृति को नष्ट करने का होलीबूड एक बहुत बड़ा षड्यंत्र चल रहा है।भागवताचार्य ने सरकार से मांग की सरकार इन विन्दुओं विशेष ध्यान दें और अश्लीलता भरे चित्र, वीडियो, विज्ञापन और पोर्न वीडियो पर त्वरित कार्रवाई करके बन्द कराये

3
6 views