logo

मध्यान्ह भोजन वितरण में लापरवाही पर जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने राधा स्व सहायता समूह को भोजन संचालन के दायित्व से किया मुक्त

मध्यान्ह भोजन वितरण में लापरवाही पर जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने राधा स्व सहायता समूह को भोजन संचालन के दायित्व से किया मुक्त

दुर्गा समिति समूह को शो काज नोटिस

कटनी - प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अंतर्गत जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ के ग्राम पंचायत कांटी के राधा स्वसहायता समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन वितरण में लापरवाही बरतने पर जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने समूह को मध्यान्ह भोजन संचालन के दायित्व से मुक्त करने की कार्रवाई की है। उल्लेखनीय की 26 जनवरी को विशेष भोज के दौरान प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कांटी में समूह द्वारा निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं परोसा गया। समूह द्वारा भोजन पकाने की सामग्री किचन शेड में नहीं रखा जाना भी पाया गया। जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि राधा स्व सहायता समूह के स्थान पर शासकीय माध्यमिक शाला प्रबंधन समिति कांटी को मध्यान्ह भोजन संचालन का दायित्व सौंपा गया है।

दुर्गा स्व सहायता समूह को शो काज नोटिस

जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने विकासखंड ढीमरखेड़ा की एकीकृत माध्यमिक शाला टोला में दुर्गा स्व सहायता समूह द्वारा मध्यान्ह भोजन योजना के संचालन में लापरवाही बरतने पर कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।

26
1822 views