logo

खिरनी नगरपालिका चैयरमेन के अपहरण का मामला, 1 करोड़ रुपये की फिरोती माँगने वाले आरोपीयों में शामिल एक महिला सहित कुल 5 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

सवाई माधोपुर(चन्द्रशेखर शर्मा)। पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर श्रीमति ममता गुप्ता के निर्देशन में खिरनी नगरपालिका चैयरमेन का अपहरण कर 1 करोड़ रुपये की फिरोती माँगने के मामले में थाना कोतवाली पर दर्ज मुकदमे में कारवाई कर पुलिस द्वारा गिरोह में शामिल आरोपी प्रमेन्द्र सिंह पुत्र चेतराम गुर्जर उम्र 21 साल निवासी बाडोलास थाना कुण्डेरा स०मा० , अभय सिंह गुर्जर पुत्र विक्रम सिंह जाति गुर्जर उम्र 27 साल निवासी कैमरी मैडे का पुरा थाना नादौती जिला गंगापुर सिटी ,उदय सिंह पुत्र रामरतन जाति मीणा उम्र 24 साल निवासी माणोली थाना मलारना डूंगर जिला स०मा० ,मुनेश उर्फ मुन्ना पुत्र श्री संभू लाल जाति मीना उम्र 28 साल निवासी माणोली थाना मलारना डूंगर जिला स०मा० सहित महिला आरोपी सुनीता पत्नी स्व० ओमप्रकाश पुत्री धर्मराज जाति मीना उम्र 30 साल निवासी गंभीरा थाना कोतवाली हाल बम्बोरी चौराहा खेरदा थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया है।

घटना विगत 3 अप्रेल की है । जिसमें खिरनी नगर पालिका चेयरमैन गुर्जर के फोन पर एक अज्ञात नं. 7875511952 नम्बर से को वाट्सअप कॉल आया ओर कहा कि हमने तेरी किसी लड़की के साथ वीडियो बना रखी है तू तेरे छोटे भाई की शादी से फ्री हो ले उसके बाद तेरे से बात करते हैं । इसके बाद प्रार्थी के फोन पर आये दिन उक्त नम्बर से फोन पर धमकी देने का सिलसिला शुरू हो गया। आरोपीयों ने इस दरम्यान दस लाख रूपये की मांग करते हुए खैरदा सवाई माधोपुर में पैसा लेकर आने की धमकी भी दी नहीं तो बीडियो वायरल कर देने की बात दोहराई। नगर पालिका खिरनी चौयरमेन रुपसिंह डोई ने आरोपीयों से उक्त वीडियो दिखाने का आग्रह किया, लेकिन आरोपी अपनी जिद खैरदा आकर मिलने की बात पर अड़े रहे । जिसके चलते रुपसिंह डोई अपनी गाडी व ड्राईवर मुकेश जाट को साथ लेकर 28 अप्रेल को खैरदा स्थित रिलायंस पैट्रोल पम्प के पास सुबह 9 बजे के करीब बताए हुए ठिकाने पर पहुंच गया । यहां डोई को एक लड़की मिली जिसने कहा कि आराम से बैठो और चाय पानी पीओ इसके साथ ही उसने कमरे के अन्दर से कुन्दी लगा दी। पूर्व निर्धारित प्लानिंग के अनुसार 4 लड़के और वहाँ पर आ गए, जिन्होने चैयरमेन के कपड़े उतारकर हाथ बांध दिये तथा एक लड़की के भी पूरे कपड़े उतारकर दोनो की मोबाईल में वीडियो बनानी शुरू कर दी और इस कार्यवाही के बाद दस लाख रूपये फिरौती की मांग करने लग गए तथा चैयरमेन की गाडी मे रखे 5 लाख नगद व 2 सोने की चैन व 2 सोने की अंगूठी भी आरोपीयों ने डोई से छीन ली बताई। यही नहीं एक आरोपी चैयरमेन को स्विफ्ट गाडी में डालकर कैमरी नादोती की तरफ ले गया जहां पर चैयरमेन के साथ मारपीट की एवं फिरौती की रकम में बढ़ोतरी करते हुए एक करोड़ तक पहुंचा दिया।
इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने सुनियोजित तरीके से कार्यवाही को अंजाम दिया। घटना के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर प्रकरण संख्या 167/2024 धारा143,323,365,364A,384,386,120B IPC में दर्ज मुकदमे पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सिंह व वृताधिकारी वृत शहर हेमेन्द्र शर्मा के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम में शामिल सहायक उपनिरीक्षक रामसहाय, हैड कांस्टेबल मनीष एवं पुलिस कांस्टेबल कुलदीप, कपिल, शमसेर तथा महिला कांस्टेबल श्रीमति गम्भीरी की विशेष टीम द्वारा सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जाकर अलग अलग स्थानो से सभी आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ व अनुसंधान में जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया ।

69
3541 views