logo

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर रूकमणी वृद्धाश्रम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

रूकमणी वृद्धाश्रम एवं चेतना दिव्यांग संस्थान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सवाई माधोपुर(चन्द्रशेखर शर्मा)। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर सचिव महेन्द्र कुमार ढाबी ने रूकमणी वृद्धाश्रम रिको एरिया खैरदा सवाई माधोपुर में अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवा योजनाओं के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने श्रमिकों के कानूनी अधिकारों, बंधुआ मजदूरी एवं बालश्रम अधिनियम, न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि श्रमिकों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए। ‘‘असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं’’ नालसा योजना 2015 का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करना, उन्हें असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों से संबंधित सुविधाओं का लाभ प्रदान करना एवं प्राधिकरण के माध्यम से निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध करवाना है।
साथ ही उन्होंने रूकमणी वृद्धाश्रम एवं चेतना दिव्यांग संस्थान का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान संस्था में स्टाफ की स्थिति, वृद्धजनों एवं दिव्यांग बालको को दी जाने वाली सहायता, चिकित्सकीय सुविधा, फर्स्ट एड बॉक्स की व्यवस्था, कुशल परामर्शदाता, स्नानागार, पर्याप्त ओढने-बिछाने की व्यवस्था, वृद्धजन एवं बालकों के दैनिक उपयोग की वस्तुओं की उपलब्धता, भोजन की व्यवस्था आदि के संबंध में पूछताछ कर जांच की गई एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये गये।
इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार शर्मा सहित अन्य कर्मचारीगण व आमजन उपस्थित रहे।

3
869 views