logo

राजेन्द्र बरनाला रेलवे में उत्कृष्ट सेवा के लिए के लिए किए गए सम्मानित

सवाई माधोपुर/गंगापुर सिटी। मुख्य परियोजना निदेशक रेलवे विद्युतीकरण कार्यालय बेंगलुरु में कार्यरत बामनवास उपखंड क्षेत्र की बरनाला तहसील के निवासी पूर्व सरपंच प्रसादी लाल के छोटे बेटे ट्रैफिक इंस्पेक्टर रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन राजेंद्र प्रसाद मीणा को मुख्य परियोजना निदेशक श्याम सुंदर मंगल द्वारा प्रशंसा पत्र मय प्रमाण पत्र सहित₹500 नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया है। अपने गांव से हजारों किलोमीटर दूर बेंगलुरु प्रोजेक्ट यूनिट में दक्षिण पश्चिम रेलवे के हुबली डिविजन में अपने हुनर व सृजनशीलता के बल पर विद्युतीकरण शुरू करने के लिए PCEE/SWR मंजूरी प्राप्त करके रेलवे बोर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य तय समय में हासिल कर करने पर मीणा को उनकी बहुमूल्य सेवा और योगदान के लिए पुरुस्कृत किया गया है। उनकी कड़ी मेहनत, दृढसंकल्प और जुनून ने अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। राजेंद्र प्रसाद मीणा ने विद्युतीकरण कार्यों के लिए ट्रैफिक ब्लॉक की व्यवस्था करने चालक दल के साथ डीजल लोको को और रोलिंग स्टॉक को बढ़ाने में BRN ,ODC, GS कोच, क्रेन, टावर वैगन आदि सुरक्षा से समझौता किए बिना और रोलिंग स्टॉक के सुचारू मार्ग के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है। चीफ प्रोक्टर डायरेक्टर ने हुबली डिविजन के साथ-साथ SWR मुख्यालय के संपर्क और समन्वय बनाये रखने के लिए भी मीणा की सरहाना की, जिससे कार्य समय पर पूर्ण हुआ तथा बताया कि आपकी ईमानदारीपूर्ण प्रयास और कार्यों का कुशलता पूर्वक प्रबंधन सराहनीय है तथा कर्तव्य के प्रति आपका समर्पण व उपलब्धियां पर हमें गर्व है जब राजेंद्र बरनाला ट्रैफिक इंस्पेक्टर रेलवे पुरस्कार के बारे पूछा तो बताया की इस एहसास को शब्दों में बयां करना मुश्किल है व पुरस्कार स्वरूप प्रमाण पत्र व प्रशस्ति पत्र और कैश अवार्ड प्राप्त करना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है इससे पूर्व भी स्टेशन अधिकक्षक के रूप में कहीं पुरस्कार मीणा अपने नाम कर चुके हैं।

19
1431 views