logo

ग्राम खेरवास स्थित सोया प्लांट में अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन श्रमिक देश का निर्माण करने वाली इकाई है - जिला न्यायाधीश

श्रम दिवस के अवसर पर आईबी एस एक्सपोर्ट इंडिया लिमिटेड सोया प्लांट खेरवास बदनावर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में मुख्य अतिथि जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश श्री पूरनसिंह एवं प्रथम श्रेणी न्यायाधीश सुश्री नेहा प्रधान, मानव अधिकार एक्टिविस्ट जयेश राजपुरोहित विशेषअतिथि के रूप में उपस्थित थे
शिविर में उपस्थित फैक्ट्री कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एडीजे श्री सिंह ने 1 मई को मनाये जाने वाले श्रम दिवस के इतिहास एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 136 वर्ष पहले सन 1886 में अमेरिका के शिकागो शहर में मजदूरों द्वारा कार्य के घंटे निर्धारित किये जाने हेतु प्रदर्शन किया गया था तब 15 घंटे कार्य करवाया जाता था तब से ही कार्य के 8 घंटे निर्धारित किये गए एवं सप्ताह में एक दिन का अवकाश तय किया गया था
आपने बताया कि श्रमिक देश का निर्माण करने वाली इकाई है फिर वह चाहे वजन उठाने वाला व्यक्ति हो या आफिस में फ़ाइल के काम करने वाला कर्मचारी वह समाज का अभिन्न अंग है, श्रम दिवस ने सभी श्रमिको को देश मे उनके योगदान के लिए प्राप्त स्वतंत्रता एवं विशेष अधिकारो का आनंद लेने का अवसर दिया है,
श्रमिको के हित मे शासन द्वारा बनाये गए कानून कारखाना अधिनियम, अंतर राज्जीय मजदूर पलायन अधिनियम, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी कानून, असंगठित कामगार कल्याण कानून, म.प्र. श्रम कल्याण निधि अधिनियम आदि प्रावधानों के बारे में जानकारी दी
साथ ही यह बताया कि अपनी मजदूरी का अधिकांश भाग मजदूर द्वारा नशे के लिए खर्च कर दिया जाता है अपनी कमाई को परिवार के पालन पोषण में और बच्चो की पढ़ाई में उपयोग करे जिससे उनका उज्ज्वल भविष्य निर्माण हो एवम उनको आगे चल कर मजदूरी नही करना पड़े। साथ ही उन्होंने उपस्थित श्रमिकों को नशा नही करने का संकल्प भी दिलाया
इस अवसर पर न्यायाधीश नेहा प्रधान एवं मानव अधिकार एक्टिविस्ट जयेश राजपुरोहित ने भी शिविर को संबोधित किया।
शिविर में नायाब नाजिर शांतिलाल कलमे, कम्पनी प्रबंधन अधिकारी के साथ ही बड़ी संख्या में कर्मचारी आदि उपस्थित थे शिविर का संचालन कुलदीप सिंह ने किया व आभार सुरेश गुप्ता ने माना

10
341 views