logo

किसकी शह पर हो रहा यात्री सुरक्षा से खिलवाड़ ..? ,जिला मुख्यालय में जारी है ओवरलोडिंग का खेल - परिवहन विभाग भी खामोश

किसकी शह पर हो रहा यात्री सुरक्षा से खिलवाड़ ..? ,जिला मुख्यालय में जारी है ओवरलोडिंग का खेल - परिवहन विभाग भी खामोश

वरिष्ट पत्रकार राजेश विश्वकर्मा की कलम से–
डिंडोरी हाल ही में हमारे द्वारा जिला मुख्यालय में बेतरतीब हुआ यातायात और मुड्की मार्ग पर वाहन चालकों की मनमानी से संबंधित खबरे प्रशासनिक महकमे के संज्ञान में लाई गई थी,ताकि मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में यात्री सुरक्षा से खिलवाड़ पर लगाम लगाई जा सके। लेकिन व्यवथा तो पटरी पर नहीं आई ,बल्कि चालानी कार्यवाही के माध्यम से सुर्खियां बटोर यातायात पुलिस द्वारा अपनी पीठ स्वयं थपथपाने का कार्य अवश्य किया जा रहा है। यदि चालानी कार्यवाही करने मात्र से नगर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त होती तो यह कब की हो चुकी होती। मंगलवार के दिन तो हमने मुख्यालय स्थित मुख्य बस स्टेंड के पास ही ऑटो स्टैंड से तूफान वाहन में ओवरलोड सवारियां भरते देखी, जिससे यह तो तय हो चला है की यात्री सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाले ऐसे वाहन चालकों को यातायात पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है,अन्यथा ऐसी हिमाकत जिला मुख्यालय में तो नहीं की जा सकती।जहां शहर के चप्पे - चप्पे पर कैमरे लगे है ,और यातायात कर्मी तैनात है,और बावजूद इसके भरोसा न हो तो प्रातः काल से लेकर देर शाम तलक के सी सी टी व्ही कैमरों की भी नब्ज भी टटोली जा सकती है।जो सारा का सारा सच ,खुद - ब - खुद बयां कर देंगे।

परिवहन विभाग भी खामोश - जब शहपुरा सड़क दुर्घटना में दर्जन भर लोगों से ऊपर मौतें हुई थी,तब देश के प्रधानमंत्री ,राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के मुखिया सहित हजारों लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से संवेदनाएं प्रकट की थी, और ऐसे वाहन चालकों या वाहनों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए थे,जिनका संचालन नियमो को दरकिनार कर किया जा रहा था। इसके बाद विभाग और प्रशासन एक से दो रोज के लिए नींद से जागा और फिर वही पुराने ढर्रे पर। नतीजतन आज भी ऐसे बहुत से यात्री वाहन व कमर्शियल वाहन सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं,जिनके ना तो परमिट है और ना ही फिटनेस ।फिर कुछ वाहन तो ऐसे भी हैं जिनकी समयावधि पूर्ण हो चुकी है।लेकिन कार्यवाही के अभाव में उन्हें भी जैसे अभयदान मिला हुआ है।

नप को लेना होगा साथ -- जिला मुख्यालय को लेकर हमने पहले ही बताया की यहां फुटपाथ पर स्थानीय व्यापारियों ने कब्जा जमा रखा है,या तो दुकानें मुख्य मार्ग तक लगा रखी है या फिर दुकान के सामने दुकानें लगवाकर उनसे किराया वसूला जा रहा है। जिसके चलते भी नगर का यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।फिर आप मुख्य बस स्टेंड से लेकर जगदम्बा मंदिर तक नजरें इनायत करेंगे तो यहां भी फल - फूल वालों ने मुख्य मार्ग के इर्द - गिर्द हांथ ठेले सजा रखे है।ऐसे में फुटपाथ पर व्यापारियों का कब्जा और सड़कों पर हाथ ठेला वालों की धमाचौकड़ी तो पार्किंग व्यवस्था ना होने के एवज में वाहन चालक मुख्य मार्ग को ही पार्किंग समझकर वाहन खड़ा कर चलते बनते है। और घंटो शॉपिंग करते है।

31
3056 views