logo

केंद्रीय मंत्री द्वारा भोजपुरी स्टार पवन सिंह को बीजेपी से निष्कासित करवाने का बयान, बिहार में सियासी हलचल तेज

लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी भोजपूरी स्टार पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित कर सकती है। केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने पवन सिंह को पार्टी से निकलवाने की बात कही है। आर के सिंह ने कहा कि यदि पवन सिंह काराकाट से चुनाव लडेंगे तो मैं पार्टी से अपील करूंगा कि उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाए। केंद्रीय मंत्री के इस बयान से बिहार में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है।
बीजेपी ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था। लेकिन पवन सिंह द्वारा पहले स्विकार करने के बाद फिर आसनसोल से चुनाव लडने के लिए मना कर दिया गया। पवन सिंह ने बाद में काराकाट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी। काराकाट से एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा मैदान में हैं। पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव मैदान में आने से वोटर कन्फ्यूज हैं। आर के सिंह ने कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री के लिए है इसलिए हम हर एक सीट पर ध्यान दे रहे हैं। हम उपेंद्र कुशवाहा को किसी भी हाल में जिताना चाहते हैं। देश की जनता चाहती है कि नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनें। इसलिए बीजेपी के वोटरों का वोट बटना नहीं चाहिए।

30
3141 views