logo

जिला चिकित्सालय रोगी कल्याण समिति द्वारा आवंटित दुकानों का किया जा रहा है दुरुपयोग

जिला चिकित्सालय रोगी कल्याण समिति द्वारा आवंटित दुकानों का अनुबंध क्रमांक 07 में यह स्पष्ट उल्लेख है कि दुकानों को अन्य किसी को अंतरित करने या विक्रय ,उपकिरायेदारी पर देने का
अधिकार नहीं होगा इसके बावजूद आवंटित दुकानों का विक्रय किया गया दुकान क्रमांक 02,07,08,10,14 इन 18 दुकानों में 5 दुकानों का क्रय विक्रय किया गया और नाम भी परिवर्तन कर लिया गया ऐसी लापरवाही जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है
दूसरी और उपकिरायेदारी पर संचालित कराना,किराये से देना ,या होटलों का संचालन करना इस हेतु प्रतिबंधित किया गया है लेकिन जिला प्रशासन के नाक दबे तले नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है एक शिकायत कर्ता द्वारा CM HELPLINE में भी शिकायत दर्ज करायी थी ,ले देके नोटिस जारी कर दिया जाता है लेकिन अस्पताल प्रशासन द्वारा होटलों को बंद की कार्यवाही या उपकिरायेदारी पर आज तक कड़ी कार्यवाही नहीं हो पाई इससे यह स्पष्ट शाबित हो रहा है कि जिला अस्पताल प्रशासन स्वयं ही भ्रष्टाचार में लिप्त है जिला अस्पताल प्रशासन पर संदेहास्पद स्थिति को स्पष्ट दर्शाता है

74
3389 views