logo

रामपुर के बीड़ी कारोबारी के गोदाम और फर्म पर छापा, तीन करोड़ का माल जब्त, तत्काल 67 लाख जमा कराए #upendrasingh

राज्य कर अधिकारियों की टीम ने रामपुर के बीड़ी कारोबारी की दो फर्मों और गोदाम में छापा मारकर तीन करोड़ रुपये का माल जब्त किया। गोदाम अवैध ढंग से संचालित हो रहा था। जीएसटी चोरी पकड़े जाने पर कारोबारी ने तत्काल 67 लाख रुपये जमा किया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात रहा। वहीं, मुरादाबाद के लाइनपार प्रकाश नगर स्थित केमिकल फैक्टरी में जीएसटी चोरी पकड़ी जाने पर कारोबारी ने तत्काल 51 लाख रुपये जमा किया है। राज्य कर के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड -1 आरए सेठ ने बताया कि रामपुर के एक चर्चित बीड़ी कारोबारी की शिकायतें कई दिनों से मिल रही थीं। इस मामले में एसआईबी की टीमों को गोपनीय जांच के लिए लगाया गया। जानकारी मिली कि कारोबारी की बरेली में भी एक फर्म है और रामपुर में अवैध गोदाम संचालित करता है। इसी आधार पर बृहस्पतिवार की सुबह साढ़े आठ बजे 30 अधिकारियों की तीन टीमें गठित की गईं।
टीमों ने रामपुर के गोदाम, बरेली और रामपुर की दो फर्मों पर एक साथ छापा मारा। रामपुर स्थित गोदाम का अवैध ढंग से संचालन हो रहा था। गोदाम में लगभग तीन करोड़ रुपये के तेंदू पत्ते का स्टॉक पाया गया।

पूछने पर व्यापारी गोदाम का हिसाब प्रस्तुत नहीं कर सका। व्यापारी ने बताया कि एक किलो तेंदू पत्ते से 1000 बीड़ी का निर्माण होता है। ट्रेड के व्यापारियों द्वारा तेंदू पत्ते की खरीद से पहले अन्य नामों से फर्म बनाकर नीलामी के माध्यम से कारोबार करता था। जिसकी बिक्री लेखा पुस्तकों के बाहर कैश के रूप में कर दी जाती है।
कम टैक्स आने पर राज्य कर अधिकारी हुए सक्रिय
पिछले वर्ष की तुलना में बीड़ी कारोबारियों ने कम राज्य कर जमा किया है। इसी वजह से बीड़ी व तेंदू पत्ते के व्यापारियों पर राज्य कर विभाग उच्चाधिकारियों ने मुरादाबाद के अधिकारियों को पैनी नजर रखने से निर्देश दिए। जांच के समय तक व्यापारी ने तत्काल 67 लाख रुपये नकद जमा कर दिया। संयुक्त आयुक्त मोहित गुप्ता की जांच में जीएसटी चोरी का मामला पकड़ा गया है।
मुरादाबाद की केमिकल फैक्टरी में भी जीएसटी चोरी पकड़ी गई
राज्य कर एसआईबी के संयुक्त आयुक्त श्रीहरि मिश्रा के नेतृत्व में उपायुक्त विकास बहादुर चौधरी, धर्मेन्द्र सिंह सचान, सहायक आयुक्त रनंजय यादव, चरण सिंह की टीम ने मुरादाबाद के लाइनपार प्रकाशनगर स्थित केमिकल फैक्टरी में छापा मारा।

इस फैक्टरी के संचालक आगरा की एक बोगस फर्म से खरीद फरोख्त कर रहे थे। आगरा की वह फर्म अभी अस्तित्व में नहीं है। इसके अलावा फैक्टरी संचालक ने राज्य कर विभाग में 2023-24 के लिए 50.78 लाख रुपये की आईटीसी क्लेम किया था।

29
1575 views