logo

जमीन के लालची गुरुजी ने ज़हर खाने को मजबूर किया बेबस किसान को ।

जमीन के लालच मे गुरुजी ने ज़हर खाने को मजबूर किया बेबस किसान को ।
दौलतराम पाटीदार इंडियन क्राईम न्यूज़ जिला रतलाम।

अर्थिक प्रताड़ना से पीड़ित होकर तंग आ चुके किसान ने मजबूर हों कर जहर गटक लिया ।
रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्र थाना बिलपांक, बिरमावल चौकी के अंर्तगत एक किसान पूनमचंद्र, गिरधारी जी पाटीदार ने अपने पड़ोसी शिवराम जी शासकीय कर्मचारी सेवा निवृत शिक्षक ने जमीन के साथ पुराना बोरवेल को हड़पने का प्रयास कर फरियादी के खेत मे लगभग 4, फिट अंदर 3 फूट ऊंची व एक हज़ार फूट लम्बी बिना सीमांकन के मेड बना डाली ।
फरियादी परिवार सहित मौके पर उपस्थित अन्य व्यक्तियों ने न्यूज़ क्राईम मिडिया दौलत पाटीदार को जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकरण के सम्बंध में पुलिस चौकी पर 13 अप्रैल 2024 को लिखित आवेदन दे चुके थे।
गुरु जी ने योजना बना कर पत्नी और अपने दो पुत्रों की ताकत का गलत स्तेमाल कर सीधे और बेबस किसान को ज़हर खाने को मजबूर कर दिया।
पीड़ित के दो बच्चों का साया हटाने मै कोई कसर नहीं छोड़ी।
पीड़ित ने खरपतवार नाशक दवाई का सेवन कर लिया और मौत को गले लगाने का अन्तिम कदम उठाया,
जिसकी भनक घर की पुत्रवधु को मिलते ही तत्काल निकटतम परिवार को सूचना दी और पीड़ित को गांव के स्वाथ केंद्र पर ले गए ईलाज के दौरान पेशेंट की स्थिति बे काबू पाए जाने पर तत्काल जिला शासकीय हैस्पिटल रतलाम को रेफर किया गया। पुलिस सहायता केंद्र पर बयान के बाद तत्काल उपचार प्रारम्भ किया गया।
गांव के लोग का कहना है की जो ज़हर पीड़ित ने स्तेमाल किया है काफ़ी लम्बे समय बाद भी असर कर इन्सान की जान ले सकता है।
सूचना के आधार पर अभी पीड़ित खतरे से बाहर बताया जा रहा है।

1808
43670 views