logo

एसपी आस्था मोदी की चेतावनी लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त - मगर पुलिस अधिकारी बेपरवाह

Manoj Yogi, AIMAMEDIA, (HR) ,फतेहाबाद , 27 अप्रैल । आमजन के साथ मैत्रीपूर्ण व्यवहार कर उनका सहयोग लें, अपराध व अपराधियों तथा गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और तेजी लाएं। सभी पुलिस अधिकारी, थाना एवं चौकी प्रभारी, सीआईए स्टाफ की कार्य प्रणाली की समय- समय पर समीक्षा की जाएगी तथा काम में लापरवाही किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं होगी । उक्त कड़े निर्देश पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी IPS ने जिला के पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों तथा विभिन्न सेल के प्रभारियों की बैठक लेने के उपरांत दिए। पुलिस अधीक्षक फतेहाबाद कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी एवं थाना प्रभारी एक निश्चित उद्देश्य को लेकर काम करें तथा निश्चित समय अवधि में उसका निपटान करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी आधुनिक टेक्नोलॉजी से अपने आप को पूरी तरह से परिचित रखें तथा उच्च अधिकारियों द्वारा मांगे गए जवाब निश्चित समय अवधि में भेजें।

हालांकि पुलिस कप्तान की सख्ती जमीन पर काम करती नजर नहीं आ रही है , रतिया चुंगी पर पुलिस चोंकी से 150 मीटर की दूरी पर शरेआम चिटा तथा मेडीकल नशा बिक रहा है, थानों में 2-2 वर्ष पुराने मुकदमे लटक रहे हैं जिका संज्ञान खुद एस पी साहिबा तक को है मगर अपने आकाओं को खुश रखने के लिए सख्ती महज एक दिखावा बन कर रह गई गई है जनता अपनी किस्मत को कोस रही है मगर पुलिस तो पुलिस है |

3
1027 views