logo

आईलेक्स एक नाम नही बन चुका है ब्रांड, शिक्षा के क्षेत्र में है एक विशिष्ट नाम

रिपोर्ट : जयदीप कुमार सिन्हा

सस्ती व अच्छी शिक्षा मुहैय्या करवाना ताकि ग्रामीण परिवेश के बच्चे भी जीरो से हीरो बन सके, एक मात्र लक्ष्य : निदेशक

स्मार्ट क्लासेस, डेवलप्ड लैब, हॉर्स राइडिंग, एब्रॉड टूर, बेहतर परफॉर्मेंस आदि ही आईलेक्स की है मुख्य पहचान

बरही । अपने क्वालिटी एजुकेशन के दम पर 2017 में प्रारंभ हुए करियातपुर की आईलैक्स पब्लिक स्कूल ने मात्र सात वर्षो में बरही सहित आस पास क्षेत्रों में एक विशेष पहचान बनाया है. इस पहचान के लिए इस विद्यालय के निदेशक शैलेश कुमार और उनकी टीम का अतुलनीय योगदान रहा है. जहां विद्यार्थियों के बेहतर परफार्मेंस के लिए स्कूल मैनेजमेंट सिर्फ स्कूल अवधि तक ही नही बल्कि 24 घंटे के रूटीन फॉलो करवाने के लिए लगे होते हैं. इतना ही नहीं निदेशक व उनकी टीम औचक निरीक्षण कर विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को पढ़ने व पढ़ाने के लिए मजबूर कर देते है. इस विशेष तरीके ने काफी कम समय में आईलेक्स को एक विशेष मुकाम तक पहुंचाने का काम किया है.

नेचुरल छटा के बीच स्थित है आईलेक्स का विशाल भवन व वृहत कैम्पस:

प्राकृतिक छटाओं के बीच पंचमाधव में स्थित विद्यालय का विशाल भवन और वृहत कैंपस जो जीटी रोड से मात्र 2 किमी की दूरी पर व्यवस्थित है. विद्यालय के अपने स्मार्ट क्लास, कम्प्यूटर, साइंस, मैथ्स लैब, प्रोग्राम स्टेज, किड्स टूल्स, 3 एकड़ में फैला प्ले ग्राउंड सहित ट्रांसपोर्टिंग के लिए अपना वाहन, करियातपुर में सभी सुविधाओ से लैश छात्रावास इत्यादि कई सुविधाओ ने विद्यालय को खास पहचान दी है. जहां बच्चो को पढ़ाने के लिए दिल्ली, पटना,अलीगढ़, बनारस, हैदराबाद आदि जगहों से उच्च प्रशिक्षित शिक्षकों का ग्रुप है. जिसकी मॉनिटरिंग निदेशक स्वयं करते है.

2019 में सीबीएसई ने प्लस टू तक का दिया है मान्यता, अब तक सात ब्रांच: क्वालिटी एजुकेशन और गुड मैनेजमेंट के कारण ही सीबीएसई बोर्ड ने 2019 में ही आईलेक्स पब्लिक स्कूल को प्लस 2 तक की शिक्षा के लिए मान्यता प्रदान किया. 2017 में मात्र 157 बच्चो से प्रारंभ होने वाला आईलेक्स इस क्षेत्र का शान बन चुका है. जो अपने बड़कागांव, गौरियाकरमा, गिरिडीह, बरकट्ठा, पांडेयबारा जैसे जगहों पर ब्रांच खोलकर क्वालिटी एजुकेशन से विद्यार्थियों के भविष्य स्वर्णिम कर रहा है.

ट्रेडिशनल एजुकेशनल के साथ प्रोफेशनल एजुकेशन का भी है समावेश

आईलेक्स ने अपने पाठ्यक्रम में बच्चो को ट्रेडिशनल कोर्स के साथ प्रोफेशनल कोर्स का भी समागम किया है. ऐच्छिक शिक्षा के तहत कर्राटे, हॉर्स राइडिंग, डांस, इंडोर व आउटडोर गेम्स आदि की भी व्यवस्था किया गया है. निदेशक ने बताया कि नई शिक्षा नीति के नियमो को पूर्ण करना और विद्यार्थियों को प्रतियोगी बनाना विद्यालय का एक मात्र लक्ष्य है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के भी बच्चे भी अपने ही क्षेत्र से जीरो से हीरो बन सके.

नए सत्र के लिए 10 मई तक लिए जायेंगे नामांकन

निदेशक श्री कुमार ने बताया कि नए शैक्षणिक सत्र के लिए नामांकन प्रारंभ है. जो 10 मई तक चालू रहेगा.




45
3628 views