logo

राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जायेगा आओ मिलकर करें बात, अभियान - कृष्णा

रिपोर्ट : जयदीप कुमार सिन्हा
बरही । प्रायः परीक्षा में असफलता के कारण बीते दिन देश क्षेत्रों से आत्महत्या जैसे मामले देखने को मिलते रहे है. जो एक गंभीर मामला है. समाजसेवी कृष्णा राजपूत ने मीडिया के हवाले से बताया कि इसे रोकने के लिए उनकी संस्थान ने आओ मिलकर बात करे अभियान चलाया है. जो फिलहाल यूपी में सक्रिय है, परंतु इसे शीघ्र ही राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जायेगा. उन्होंने बताया कि पिछले कुछ घंटो में पूरे तेलंगाना में सात इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं की कथित तौर पर आत्महत्या करने की मामला सामने आई है, जो झकझोर देने वाली है. उन्होंने बताया कि इसके रोक थाम के लिए उनकी टीम राष्ट्रीय लेवल पर कार्य करने की योजना बना रही है.इसके लिए आओ मिलकर बात करें अभियान को अभी तक उत्तर प्रदेश में ही चलाया जा रहा था. युवाओं में मानसिक व शारीरिक तनाव, डिप्रेशन, परीक्षा का परिणाम को लेकर डर , विभिन्न बीमारियों की समस्या बढ़ी हैं. कई युवाओं ने आत्महत्या जैसे कदम भी उठाए हैं.युवाओं के बीच पहुंचकर एवं बातचीत कर उसका हल निकालने का हर संभव प्रयास किया जायेगा. इस अभियान का आदर्श वाक्य जिनका कोई नहीं, उनके हम होंगे. हम ऐसी बीमारियों से स्वयं एवं दूसरों को इससे बाहर लाने का प्रयास करेंगे.

9
8143 views
1 comment  
  • Krishna Rajput

    Thank you so much