logo

शहीद की बेटी की शादी में सीआरपीएफ के अधिकारि व जवान पहुंचे

CRPF के अधिकारी और जवानों ने शहीद जवान की बेटी की शादी में सहयोग कर पिता और भाई का फर्ज निभाया
अलवर जिले के राजगढ़ उपखंड क्षेत्र के ग्राम दुब्बी में अमर शहीद राकेश मीना की बेटी की शादी 23 अप्रैल को रिती रिवाजो के साथ सम्पन्न हुई. इस शादी में सीआरपीएफ के अधिकारी भी आए और कन्यादान किया. दुल्हन के पिता 2010 में शहीद हो गए थे. पिता के जाने के बाद परिवार टूट सा गया था.
ग्रामीण लोगों ने बताया कि शहीद राकेश मीना के चार बेटियां हैं. जिनमें से सबसे बड़ी बेटी सारीका का विवाह नरेंद्र मीना निवासी कठूमर के साथ 23 अप्रैल को सम्पन्न हुआ. इस शादी में सीआरपीएफ के अधिकारियों ने सारीका को आशीर्वाद दिया. इस दौरान केन्द्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स के डीआईजी संजय के साथ दो कमांडेंट, इंस्पेक्टर, राजगढ़ पुलिस उपाधीक्षक मनीषा मीना एवं सीआरपीएफ बटालियन के जवान मौजूद रहे.
शादी में सीआरपीएफ कोष से 1लाख 51 हजार रुपए सारीका के खाते में डाले गए. केंद्र समुह प्रथम अजमेर बटालियन की तरफ से एसी, मिक्सर, इलेक्ट्रॉनिक चूल्हा व अन्य सामान कन्यादान भेंट किया गया और 21 हजार रुपए नगद कन्या को देकर आशीर्वाद दिया. शादी की खुशी के साथ शहीद की यादों में उदासीनता भी तक नजर आई. सीआरपीएफ के अधिकारी व जवानों कहा कि हम आपके बेटे भाई व बिटिया के पिता को तो हम नहीं ला सकते. लेकिन आपके परिवार के हर सुख-दुख में आपके कंधे से कंधे मिलाकर रहेंगे

46
2896 views