logo

गर्मी के दृष्टिगत गांव में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश

गर्मी के दृष्टिगत गांव में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के परियोजनाओं के प्रगति की समीक्षा कर दिया आवश्यक दिशा निर्देश


मीरजापुर 24 अप्रैल 2024-भीषण गर्मी के दृष्टिगत ग्रामीण के सूखा प्रभावित क्षेत्रो में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार एवं जल जीवन मिशन के अधिकारियों व कार्यदायी संस्थाओं के साथ बैठक कर मई व जून महीने में पेयजल मुहैया कराने का निर्देश दिया। उन्होने ग्रामीण क्षेत्रो में निर्माणाधीन जल जीवन मिशन व हर घर नल योजना के तहत कार्य करने वाले प्रत्येक एजेंसियों से परियोजनावार प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान संज्ञान में आया कि कतिपय परियोजनाए पर विद्युतीकरण के कारण संचालित नही हो पा रही है जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित क्षेत्रो के अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन परियोजनाओं पर विद्युतीकरण के धनराशि जमा कर दिया गया है वहां पर 15 दिवस के अन्दर कनेक्शन सुनिश्चित कराए। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के इंटेकवेल चलाने के लिये सुबह व सांय रोस्टर बनाया जाए तथा रोस्टर विद्युत विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाए ताकि रोस्टर के अनुसार वहां पर विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। उन्होने यह भी कहा कि जिन ग्रामो में इंटेकवेल संचालित नही है अथवा कनेक्शन नही दिये जा सकते वहां पर टैंकरो से पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्घ कराए। उन्होने कहा कि प्रयास यह किया जाए कि मई व जून माह में ग्रामीण क्षेत्रो में पानी की समस्या न होने पाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कतिपय शिकायते प्राप्त हो रही है कि जहां कनेक्शन दिये गये है पानी के लिकेज व टोटिया न लगाने अथवा टोटिया चोरी हो जाने जैसी घटनाए आ रही है। उन्होेेने कहा कि चालू परियोजनाओं का पुनः एक बार सम्बन्धित एजेंसी सर्वे कर ले जहां पर कमिया पायी जाए उसे मरम्मत कराते हुये सही कराए। उन्होने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि जहां पर परियोजना ग्राम पंचायत को हस्तांरित कर दी गयी है वहां ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुये पेयजल आपूर्ति तथा उसके सुरक्षा हेतु निर्देशित किया जाए। बैठक में अधिशाी अभियन्ता विद्युत चुनार प्रखण्ड, मीरजापुर प्रथम व द्वितीय प्रखण्ड, अधिशाी अभियन्ता जल जीवन मिशन, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित सभी एजेंसियों के पदाधिकारी उपस्थित रहें।

0
0 views