logo

बिजली का तार टूट कर गिरने से फैली आग, पांच घरों का सामान जलकर हुआ खाक

फतेहगंज पूर्वी।खजुरिया उदरनपुर गांव मे शाम को तेज हवाओं के चलते ऊपर से गुजर रही लाइन का तार अचानक टूट कर झोपड़ी पर गिर गया।। चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई।हवाओं के चलतेआग विकराल रूप ले लिया।देखते देखते पांच घरों का सामान जलकर खाक हो गया।लोगों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस टीम को सूचना दी।टीम के पहुंचने से पहले ही गांव वालों की मदद से भयंकर आग पर काबू पाया।
फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव खजुरिया उदरनपुर मे मंगलवार को मौसम खराब होने के कारण सुबह से ही तेज हवाएं चलने लगी थी।सभी गांव के लोग खेतों में खड़ी गेहूं की फसल की कटाई में जुटे हुए थे।इसी दौरान ऊपर से गुजर रही लाइन का तार हवाओं के चलते टकराकर झोपड़ी के पास गिर गया। तार के टकराने से हुई स्पार्किंग की चिंगारी झोपड़ी के ऊपर गिर गिर गई।देखते ही देखते झोपड़ी झोपड़ी जलकर खाक हो गई।हवाओं के चलते आग भयंकर रूप ले लिया। देखते ही देखते आग पांच घरों में फैल गई।दृगपाल ,धूपसिंह रामगणेश के घरों में रखा भी सामान जलकर खाक हो गया। आज से रामवीर के घर में रखे 30 हजार की नगदी, अलमारी व कपड़े, दृगपाल के घर में अलमारी, बेड ,वाशिंग मशीन, टीवी, कपड़े व धूप सिंह के घर में रखा 4 कुंतल गेहूं का अनाज, कपड़े बर्तन, चारपाई समेत अन्य सामान व राम गणेश की दो साइकिल, टीवी, बक्सा, कपड़ा, अलमारी आदि सामान जलकर खाक हो गया।गरीब परिवारों को लाखों रुपए की चपत लग गई।बच्चे दाने-दाने को मोहताज हो गए।

74
3353 views