logo

मदरसा के बच्चों को खिलाई गयी कृमि रोधी दवा

ठाकुरगंगटी। प्रखंड क्षेत्र के हरिनकोल ग्राम स्थित मदरसा दारुल हदीस में सभी छात्रों को बुधवार को कृमि रोधी दवाई खिलाई गई। मदरसा के प्रधान मौलवी अब्दुल जलील सहित सभी शिक्षकों ने मदरसा के सभी छात्र- छात्राओं अपने सामने कृमि रोधी दवाई खिलाया। प्रधान मौलवी व अन्य शिक्षकों ने बताया कि छात्र-छात्राओं को सुरक्षित, निरोग, स्वस्थ रखने के लिए कृमि रोधी सहित सरकार द्वारा जो भी दवाइयां आवश्यकता के तौर पर भेजी जाती है निश्चित रूप से सभी छात्र-छात्राओं को खिलाई जाती रही है। कहा कि जब छात्र निरोग रहेंगे तभी पढ़ाई भी कर सकेंगे और छात्रों की उपस्थिति भी लगातार मदरसे में बरकरार रहेगी। इस मदरसा में करीब 500 से अधिक पंजीकृत छात्र-छात्राएं नियमित रूप से पढ़ाई करते हैं और अच्छे प्राप्तांक में उत्तीर्ण भी होते रहे हैं। बताया गया कि इस कार्य में अभिभावक भी सहयोग करते हैं ताकि उनके बच्चे अच्छे ढंग से पठन-पाठन का कार्य कर सके साथ ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर उनके बच्चे कल के देश के भविष्य बन सकें। मौके पर मदरसा के प्रधान मौलवी सहित सभी सहायक शिक्षक, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष, सदस्य, रसोईया, संयोजिका व ग्रामीण मौजूद थे।

5
1595 views