logo

*दुर्गंध युक्त जल सप्लाई बंद कराई जाए पार्षद : कुमारी खुशबू विजय अतुलकर

बैतूल (कृष्णराव वागद्रे)

आमला । वार्ड क्रमांक 9 भगत सिंह क्षेत्र बस स्टैंड की पार्षद कुमारी खुशबू विजय अतुलकर द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी को एक पत्र लिखा गया जिसमें पार्षद ने बताया कि जल आवर्धन योजना के अंतर्गत जो नगर में पेयजल सप्लाई किया जा रहा है उसमें बहुत अधिक दुर्गंध आ रही है जो पानी पीने योग्य नहीं है ऐसा लगता है यह पानी फिल्टर होकर नहीं आ रहा है या अधिक मात्रा में केमिकल मिलाया जा रहा है इस पानी को पीने से नगर वासियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो सकता है जिसे तत्काल रोका पानी के गुणवंता की जांच की जाए और पानी के प्रेशर के साथ-साथ समय भी बढ़ाया जाए वहीं पार्षद ने लिखा है कि ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए नगर के सभी हैंडपंपों को दुरुस्त किया जाए और उसमें मोटर पंप लगाकर विद्युतीकरण कर नगर वासियों को राहत पहुंचाई जाए आगे पार्षद ने लिखा है कि नगर के सम्मानित पार्षद एवं गण मान्य नागरिकों की मांग पर टैंकरों से पानी प्रदाय किया जाए।

2
1347 views