logo

लोकसभा चुनाव को लेकर सतरंगी सप्ताह के तहत मतदान जागरूकता रैली

लोकसभा चुनाव को लेकर सतरंगी सप्ताह के तहत 26 अप्रेल को सत प्रशितत मतदान के लिए स्वीप एवं मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में तहत रैली का आयोजन ग्राम पंचायत भारुन्दा में किया गया रैली की शुरुआत श्री गोपाल देवड़ा मतदान जागरूकता लिटरेशी कार्यक्रम (आई ई सी )प्रभारी, व्याख्यता, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय द्वारा झंडी दिखकर की गई , जिसमे पशुचिकित्सा विभाग , अमरदीप बालविद्या मंदिर माध्यमिक विधालय एवं अभिलाषा एड सोसाइटी ने भाग लिया I अभिलाषा एड सोसाइटी विगत एक दशक से ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत इस संसथान के द्वारा संचालित “अभिलाषा सम्बलन योजना” के माध्यम से विधिक साक्षरता , सामाजिक सरोकार, शिक्षा जागृति, पर्यावरण संबलन, निर्धन एवं असहाय सहायतार्थ और केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओ के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से कार्यक्रमो का आयोजन समय – समय पर किया जाता है I
संयुक्त रूप से रैली गली मोह्लो से निकाली गई एवं आमजन से मतदान में अपनी भागीदारी निर्वाह करने की अपील की गई I इस अवसर पर मतदान और बाल –विवाह रोकथाम की सपथ दिलाई गई साथ ही अभिलाषा एड सोसाइटी द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर सतरंगी सप्ताह के तहत मतदान जागरूकता एवं बाल –विवाह रोकथाम अभियान कार्यक्रम के तहत बाल प्रतियोगिता मेले का आयोजन किया गया जिसके तहत मेहंदी रचाना, रंगोली, सामान्य ज्ञान, चित्रकला, नृत्य, गुब्बारा फोड़, कब्बडी, म्यूजिक चेअर, लेमन रेस, कविता-पाठ ,वाद- विवाद एवं मतदान जागरूकता पर निबंध प्रतियोगिता मेला आयोजित किया गया I
श्री गोपाल देवड़ा मतदान जागरूकता लिटरेशी कार्यक्रम (आई ई सी )प्रभारी ने बताया कि दुनिया का कोई भी लोकतान्त्रिक देश हो, सभी में एक समानता है और वो ये की वहां प्रजा ही सब कुछ होती है वही सही मायेने में राजा होती है , लोकतंत्र में राजशाही का कोई स्थान नही है, एक लोकतंत्र से चलने वाले देश के लिए मतदान उसकी सबसे बड़ी शक्ति होती है मतदान ही देश की दशा एवं दिशा तय करता है अत: हमे मतदान का महत्व समझने की आवश्यकता I
श्रीमान डॉ. हरीश निराला ने बताया कि मतदान एक महा पर्व होता है, जिसमे सभी मतदाता भाग लेकर अपने कीमती वोट का दान करते है, और देश के प्रतिनिधि को चुनते है भारत जैसे दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदाता का बहुत महत्व है , हमारा मत ही देश का भविष्य तय करता है, मतदान को लोकतंत्र में सबसे बड़ा दान माना जाता है, देश का हर एक नागरिक जब मतदान के महत्व को समझकर मत देता है, तभी देश को इमानदार और काम करने वाला प्रतिनिधि मिलता है, हमारा मतदान ही तय करता है, की हम देश में कैसी सरकार चाहते है, जब मतदान का महत्व हम नही समझते और मत नही देते है तो कही हम देश का नुकसान कर रहे है I
इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष डॉ अविनाश राठौड़ ने बताया कि-लोकतंत्र से चलने वाले देश के लिए मतदाता ही भगवन होता है वही तय करता है की देश का प्रतिनिधित्व कोन करेगा और कोन इस देश का भविष्य बनाएगा मतदाता यानि आम लोग जो अपने कीमती मत से देश में प्रतिनिधि को चुनते है ,उस देश में लोकतंत्र नही होता है जहाँ प्रजा को सेवक समझा जाता है, वहां पर तानाशाही का राज होता है I
कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने में संस्थान जिला प्रभारी शेषमल रांगी, महेंद्र सिंह –संस्थाप्रधान , मनोहर कुमार पशुधन सहायक , मोहनलाल मीणा,नकलंग सिंह राणावत ,विकाश कुमार , महेंद्र कुमार ,मौफत कुमार ,श्रीमती उर्मिलाकंवर ,अन्य स्टाफ एवं बालक बालिकाओ के अभिभावक और गणमान्य नागरिक एवं प्रबुधजन उपस्थित रहे I

0
953 views