logo

तेलपुरा प्लॉट में खड़े बौर आये फलदार आम के तीन पेड़ो का अवैध पातन, जिम्मेदार अधिकारियों को खबर नहीं।

वन प्रभाग देहरादून की झांझरा रेंज के तेलपुरा क्षेत्र में प्लॉट में खड़े फलदार आम के तीन पेडों का अवैध रूप से पातन किया,जबकि जिन पेड़ों को काटा गया है, उन पर आम का बौर खिल रहा था। लेकिन क्षेत्र में प्लाटिंग करने के लिए माफियाओं द्वारा आम के हरे-भरे पेड़ों का कटान किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के ईद-गिर्द अवैध कालोनी बसाई जा रही हैं। यह सब माफियाओं की मिली भगत से हो रहा है। उद्यान और वन विभाग बगैर सर्वे किए कार्यालय में बैठ पेड़ों के कटान की अनुमति दे देते हैं। जबकि उद्यान विभाग द्वारा पलदार हरे पेड़ों को कटाने के अनुमति नहीं दी जा सकती है। इसके बाद भी यह संभव हो रहा है। हैरत की बात यह है कि वन चौकी से एक किलोमीटर दूरी पर खड़े पेड़ काटे गए हैं, और अधिकारियों को खबर नहीं नहीं लगी, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिम्मेदार अधिकारी अपनी ड्यूटी के प्रति कितने निष्ठावान है।

8
1493 views