logo

शराब बिक्री में कीमत से ज्यादा रूपए लेने पर हुआ हंगामा l

झारखंड गोड्डा : झारखंड के गोड्डा जिला अंतर्गत
हनवारा थाना क्षेत्र के खैराटीकर शराब ठेके की दुकान अपनी मनमानी से प्रशासन की आंखों में धूल और आम लोगों को लूट रहा है, एक तो बिहार के सीमाने से सटा होने के कारण शराब के शौकीन ऑन का चोरी चुपके बिहार से आकर यहां शराब खरीदने की आदत ने इसके मनमानी के करने के तरीके को और भी गहरा कर दिया है, बिहार में शराब की पूर्ण बंदी है जहां शराब की धर पकड़ और शराब पीने वालों के लिए स्पेशल आबकारी विभाग की टीम बनाकर विशेष सघन छापेमारी अभियान चलाकर बिहार की सीमा में आने के पहले इसे रोकने का 100% पहल किया जाता है तो वही हनवाड़ा थाना के खैराटीकर शराब का ठेका अपने ठेकेदार के मनमानी से बाज नहीं आ रहा । प्रत्येक ब्रांड के शराब की बोतलों पर मनमानी ढंग से प्रिंट से 50 से 70 रुपए तक अधिक कीमत ले रहा है। इसे हनवारा के शराब ठेकेदारों की हनक कहें या फिर किसी दबंग खादी या खाकी लोगों से मिली भगत। जहां बिहार के सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध रूप से इन लोगों की मिली भगत से भेजे जाने वाले विदेशी शराबों को पकड़वाने कि उनकी मिली भगत और अधिक दाम लेकर बेचने की लत ने अब इसकी आदत को और भी अधिक भयमुक्त बना दिया है। अब इस मुनाफे खोरी वाली आदतों का दंस झारखंड वासियो को भी झेलना पड़ रहा है और प्रिंट से अधिक कीमत देकर शराब खरीदनी पड़ रही है। ऐसे में झारखंड सरकार और जिला के आला अधिकारियों को इन शराब ठेकेदारों के ऊपर नकेल कसने की जरूरत है, और उनके इस गैर जिम्मेदाराना हरकत, और झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित की गई राशि से अधिक वसूली करने के इनकी आदतों पर इनके ऊपर जुमार्ना लगाने और उनके ठेको को सील करने की जरूरत है, ताकि आगे से यह लोग प्रिंट से अधिक दामों की वसूली न कर सके।

0
1895 views