logo

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब खुलकर हो रहा शासकीय राशि का बंदरबांट बीएमओ और एकाउंटेंट की कार्यप्रणाली पर लगा प्रश्नचिन्ह

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गहरी हुई भ्रष्टाचार की जड़ अब खुलकर हो रहा शासकीय राशि का बंदरबांट बीएमओ और एकाउंटेंट की कार्यप्रणाली पर लगा प्रश्नचिन्ह

डिंडोरी जिले का समनापुर स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है जहां बीएमओ जयश्री और स्टाफ के बीच बिलों के भुक्तान को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगते रहे हैं तो वही मामला इतना बढ़ गया की बीएमओ ने स्टाफ की शिकायत स्वास्थ्य विभाग के आला कामन से लेकर भोपाल तक कर दी पर अब तक न तो कोई जांच हुई और न ही कोई कार्यवाही आलम यह हे की अब इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी मजबूत हो गई की खुलकर फर्जी बिलों का भुक्तान किए जाने लगा मामले का खुलासा तब हुआ जब एक फर्म के मालिक को पता लगा की उसकी फर्म के नाम के बिल का भुक्तान किसी अन्य फर्म के मालिक को कर दिया गया जिसमे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समनापुर की बीएमओ जयश्री के हस्ताक्षर और सील भी लगी है। फर्म के मालिक ने बताया उसे इसकी जानकारी तक नही थी की यह बिल किसने और कब लगा दिया दरअसल जिस बिल से फर्जी भुक्तान किया गया वह फर्म मालिक ने छपवाए ही नहीं रामकुमार दर्राका ने बताया 24,370 रूपए का भुक्तान समनापुर स्वास्थ्य विभाग की बीएमओ जयश्री मरावी और एकाउंटेंट ने अन्य फर्म के संचालक संतोष गोतम को किया हे और बिल दर्राका टूर एंड ट्रेवल्स थाना तिराहा समनापुर जिला डिंडोरी के नाम से लगाया गया हे जिसपर एकाऊं नंबर भी रामकुमार का दर्ज है पर फर्म के प्रोराइटर की जगह संतोष गोतम ने हस्ताक्षर किए हैं । शासकीय राशि के बंदरबांट मे बीएमओ डॉक्टर जयश्री मरावी और एकाउंटेंट की मिली भगत से संतोष गोतम को गलत ढग से भुक्तान कर शासकीय राशि का बंदरबाट खुल कर हुए भ्रष्टाचार को दर्शाता है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के जिम्मेदारों की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह लग रहा है हालाकि जब इस मामले में बीएमओ जयश्री मरावी से स्वास्थ्य केंद्र जाकर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो मैडम स्वास्थ्य केंद्र में नही थी कॉल करने पर व्यस्त होने का मेसेज कर मामले से पलड़ा झाड़ लिया ,अब देखना होगा कि मामला सामने आने के बाद विभाग क्या कार्यवाही करता है या विभाग के जिम्मेदार मामले को ठंडे बस्ते में डाल भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं।

309
17610 views