logo

धनबाद/कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के अंगीभूत महाविद्यालय में इंटरमिडिएट की पढ़ाई को फिर से शुरू करने की मांग।

सिंदरी/परसबनिया/पंचायत समिति सदस्य रोहित कुमार महतो के नेतृत्व में सिंदरी कॉलेज सिंदरी के प्राचार्य के द्वारा कुलपति महोदय बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद के अंगीभूत महाविद्यालय में इंटरमिडिएट की पढ़ाई को शुरू करने के लिए आवेदन दिया । पंसस रोहित कुमार महतो ने कहा कि बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय धनबाद में अंगीभूत महाविद्यालय में इंटर की पढ़ाई को बंद कर देना सीधे तौर पर गरीब मजदूर किसान वर्ग से आने वाले छात्र छात्राओं को पढ़ाई से वंचित करने का षडयंत्र किया जा रहा है और कुलपति और विश्वविद्यालय प्रशासन के इस तरह के रवैया को यदि बदलाव नहीं करते हैं और छात्रहित में फैसला नहीं करते हैं तो हम लोगों के द्वारा 4/05/2024 तारीख को सिंदरी कॉलेज के मुख्य द्वार पर पुतला दहन किया जाएगा और 14/05/2024 तारीख को माथा मुंडन किया जाएगा और विश्वविद्यालय प्रशासन का श्राद्ध कर्म किया जाएगा और‌ वहीं पर जब तक इंटरमीडिएट की पढ़ाई को चालू नहीं किया जाता है तब तक सभी छात्र छात्राओं के साथ आमरण अनशन में रहेंगे और इस बीच कुछ भी होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन और कॉलेज प्रशासन की होगी। मौके पर काजल महतो,आकाश महतो,रोहित रजक,संतोष हंसदा,सूरज गुप्ता,शिवा हेंब्रम,आदि उपस्थित थे।

6
1024 views