logo

मतदाता जागरूकता मार्च के बाद हजारों महिलाओं ने लिया मतदान का संकल्प

महिलाओं ने दिया शत-प्रतिशत मतदान का संदेश
सतरंगी सप्ताह के तहत महिला रंगोली एवं मार्च का हुआ आयोजन

सवाई माधोपुर, 22 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस, 26 अप्रैल, 2024 को मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले में 17 अप्रैल से 23 अप्रैल, 2024 तक “सतरंगी सप्ताह” मनाया जा रहा है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. खुशाल यादव के निर्देश पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों आशा सहयोगिनियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित सैकड़ो महिलाओं ने आमजन को मतदान का संदेश दिया।
उप निदेशक समेकित बाल विकास सेवाऐं प्रियंका शर्मा ने बताया कि सतरंगी सप्ताह के छठे दिन लोकसभा आम चुनाव-2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, बामनवास, बौंली, खण्डार, चौथ का बरवाड़ा में महिला रंगोली एवं महिला मार्च का आयोजन किया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर पीले चावल वितरित कर 26 अप्रैल को मतदान करने एवं अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक ले जाने का आह्वान किया।
तहसीलदार सवाई माधोपुर मुकेश कुमार अग्रवाल ने वोट करूंगी, तभी तो बढ़ूंगी थीम पर आयोजित महिला रंगोली एवं महिला मार्च कार्यक्रम में अपने संबोधन एवं प्रस्तुतियों से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने मौके पर मौजूद हजारों महिलाओं एवं प्रतिभागियों को मतदान की शपथ दिलवाई। आशा सहयोगिनियों एवं आंगनबाड़ियों ने इस मौके पर मतदाता जागरूकता संदेशों पर आधारित रंगोली सजाई एवं इसके बाद हजारों प्रतिभागियों के साथ मतदाता प्रेरक नारे लगाते हुए रेलवे स्टेशन परिसर से बजरिया रोड़वेज बस स्टैण्ड़, बरवाड़ा बस स्टैण्ड होते हुए महावीर पार्क तक मार्च निकाला। इस दौरान जिला स्वीप टीम ने केवाईसी, सी-विजिल, वीएचए एवं सक्षम एप की भी जानकारी दी।

0
1925 views