logo

गैंगस्टर शाहिद पिच्चा गैंग पर पुलिस का शिकजा तलाश मैं ताबड़तोड़ छापेमारी

कानपुर के गैंगस्टर शाहिद पिच्चा पर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शाहिद पिच्चा के साथ ही उसके गैंग के गुर्गों पर गुंडा एक्ट, हिस्ट्रीशीट और जिला बदर की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके साथ ही अरेस्टिंग के लिए पुलिस की टीमें ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। इसके साथ ही पुलिस जल्द ही फरार गैंगस्टर शाहिद पिच्चा और उसके गैंग पर इनाम भी घोषित करेगी।
चमनगंज थाना प्रभारी हामिद सिद्दीकी ने बताया कि फरार गैंगस्टर शाहिद पिच्चा पर जिलाबदर की कार्रवाई शुरू कर दी है। उसके घर में जिला बदर करने की कार्यवाही का नोटिस भेजा है। इसके साथ ही शाहिद, सबलू, अन्नू पिस्टल और लारेब के खिलाफ मिनी गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। थाना प्रभारी ने बताया कि शाहिद पिच्चा के साथ ही उसके गैंग में शामिल गुर्गे हार्ड कोर क्रिमिनल हैं। शाहिद पिच्चा पर 41 मुकदमों का अपराधिक चिट्‌ठा है। उसका गुर्गा एजाजुद्दीन उर्फ सबलू नई सड़क में हिंसा के मामले में आरोपी है। चमनगंज पुलिस शाहिद पिच्चा पर गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। गैंगस्टर की जांच रेलबाजार एसओ विजय दर्शन कर रहे हैं।
एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरिश्चंद्र ने बताया कि शाहिद पिच्चा के साथ ही उसके गैंग में शामिल एक-एक अपराधी की तलाश की जा रही है। डीसीपी सेंट्रल और डीसीपी ईस्ट की टीम के साथ ही क्राइमब्रांच व सर्विलांस टीम तलाश में जुटी है। जल्द ही शाहिद पिच्चा गैंग पर गैंगस्टर एक्ट के तहत सभी अपराधियों की संपत्ति कुर्क की जाएगी।
पुलिस की जांच में सामने आया है कि शातिर अपराधी शाहिद पिच्चा पुलिस से बचने के लिए राजनैतिक गतिविधियां शुरू कर दी थी। कई नेताओं की शरण में जाने के बाद उसने चमनगंज, बेकनगंज और मुस्लिम इलाके में विवादित प्रॉपर्टी खरीदने-बेचने और बिल्डिंग बनाने का काम शुरू कर दिया था। उसके नाम से बड़ी-बड़ी जमीनों से कब्जे चुटकियों में खाली होने लगे। शाहिद पिच्चा का गैंग इसके बाद जमीन के धंधे में पांव पसारने लगा।

16
2176 views