logo

रुद्रपुर :- स्ट्रांग रूम में सील ईवीएम पर सख्त पहरा #upendrasingh

बगवाड़ा मंडी में स्थापित स्ट्रांग रूम में सील ईवीएम पर अब मतगणना होने तक सख्त पहरा रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने मतदान के बाद बूथों से लाई गई ईवीएम, वीवीपीएटी और अन्य अभिलेखों को स्ट्रांग में सुरक्षित रखकर चार जून मतगणना के दिन तक अर्द्धसैनिक बलों का पहरा लगा दिया है। स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम पुलिस अभिरक्षा में भी रहेंगी।

सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने बताया कि सभी सील ईवीएम स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी व सुरक्षा बलों की निगरानी में हैं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कंट्रोल रूम में नियमित एवं प्रभावी अनुश्रवण के लिए स्ट्रांग रूमों की निगरानी को चक्रवार 24 घंटे जिला स्तरीय अधिकारियों की भी तैनाती की गई है, जो आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में निगरानी करेंगे। उन्होंने डयूटी के लिए नामित अधिकारियों को निर्धारित तिथि को समयानुसार स्ट्रांग रूम में अपनी उपस्थिति बनाए रखने के निर्देश भी दिए। कहा कि सीसीटीवी की क्रियाशीलता पर पैनी नजर बनाए रखें। नियमित रूप से निर्वाचन कंट्रोल रूम के 05944-250481, 250250, 250500 एवं 250501 पर सूचना भी दी जाए।

4
1529 views