logo

विश्व किताब दिवस की शुभकामनाएं । विश्व किताब दिवस अप्रैल महीने की 23 तारीख जागृत रहे । विचारों की शक्ति प्राप्त रहे ।

विश्व में किताबों को लेकर जागरुकता बढ़ाने एवं किताब प्रेमी , मित्र बनने के लिए हर साल अप्रैल महीने के 23 तारीख को विश्व पुस्तक दिवस मनाया जाता हैं । पुस्तकालयों में दुर्लभ किताबों की प्रदर्शनी लगाई जाती है ताकि लोगों के मन में किताबों के प्रति प्रेम जागृत हो सके। पहली बार विश्व पुस्तक दिवस की शुरुआत यूनेस्को ने 23 अप्रैल 1995 को किया था, जिसके बाद से ही दुनिया के कई देशों में इस दिवस को मनाया जा रहा है। पुस्तक दिवस के खास अवसर पर अनमोल विचार :- किताबों में वह शक्ति होती है, जो किसी बुरे विचारों को अच्छे सोच रखकर मनुष्य बना देती है। -विचारों के युद्ध में किताबें ही अस्त्र होती हैं।
बनार्ड शों ।विश्व पुस्तक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
नौ रत्नों से बढ़कर, किताब अनमोल रत्न है, जिसकी कोई कीमत नहीं है।
महात्मा गांधी

0
635 views