logo

जमशेदपुर : धनबाद से निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करके कोयलांचल की सियासत को सुलगा दिए है. सरयू राय


"धनबाद की जनता चाहती है कि मैं यहाँ से चुनाव लड़ूं," वंदे भारत न्यूज़ के संवाददाता से बात करते हुए सरयू राय ने कहा। "हमारी इच्छा पार्लियामेंट में जाने की नहीं है। धनबाद को ऐसा उम्मीदवार मिल गया है कि लोग भय और आतंक के साए में जी रहे हैं। लोगों को प्रिंस खान से धमकियाँ मिल रही हैं, मैं वहाँ गया तो मुझे भी मिली। ये सारी चुनौतियाँ हैं, मैंने इन्हें स्वीकार किया है। धनबाद की जनता चाहती है कि मैं वहाँ से चुनाव लड़ूं, आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है, मैं तैयार हूँ। अब धनबाद में नई उम्मीदवार आ गई है।

धनबाद से लगातार 3 बार बीजेपी सांसद रहे पीएन सिंह का टिकट काट कर इस बार बाघमारा के विधायक ढुलू महतो को उम्मीदवार बनाया गया है. ढुलु महतो के नाम का ऐलान होते ही सरयू राय का पुराना दर्द फिर छलक गया. उन्होंने इशारे-इशारे में पुराने राजनीतिक दुश्मन और ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास पर निशाना साधा. ढुलू महतो को धनबाद से बीजेपी प्रत्याशी बनाने में उनकी भूमिका पर सवाल उठाए. इसी बीच ढुलू महतो सरयू राय के समर्थक और मारवाड़ी समाज के नेता कृष्णा अग्रवाल से उलझ गए. फिर क्या था. सरयू राय जमशेदपुर से सीधे धनबाद पहुंचे और बीजेपी के साथ-साथ ढुलू महतो के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. उन्होंने मीडिया के सामने ढुलू महतो पर दर्ज 50 केसों का पिटारा खोल दिया और उन्हें चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दे दिया. इसके साथ ही उन्होंने धनबाद से लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया.

16
2300 views