logo

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने सेल्फ रूल और पाकिस्तान से बातचीत की मांग छोड़ी

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने बरसों बाद अपने कोर एजेंडा में बदलाव किया है। पीडीपी अपने जन्म से ही कश्मीर समस्या के लिए पाकिस्तान से बातचीत और सेल्फ रूल की वकालत करती रही है लेकिन गुरुवार को जारी पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र में इन दोनों मांगों को छोड़ दिया है। घोषणा पत्र में अनुच्छेद-370 की बहाली का भी कोई जिक्र नहीं है लेकिन घोषणापत्र में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के संदेश में अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर में पैदा हुए हालात का जिक्र करते हुए कहा गया है राज्य को खुली जेल में बदल दिया गया है और हमारी सामूहिक पहचान, भूमि, नौकरियों, संसाधनों और बोलने की आजादी पर हमला हुआ है। वादा किया है कि इस हमले के खिलाफ संसद में आवाज उठाने की सख्त जरूरत है।

0
0 views