logo

बिहार में पहले चरण की 4 सीटों पर वोटिंग खत्म:शाम 6 बजे तक 48.37 फीसदी मतदान

बिहार में पहले चरण की 4 सीटों पर वोटिंग खत्म:शाम 6 बजे तक 48.37 फीसदी मतदान

नन्द कुमार सिंह /ब्यूरो /राष्ट्रीयप्रसार


औरंगाबाद/बिहार - बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की चार सीटों पर आज वोटिंग खत्म हो गई।
पहले फेज में बिहार में 6,097 पोलिंग बूथ पर वोट डाले गए। पहले चरण की 4 सीटों पर शाम 6 बजे तक कुल 48.37 फीसदी मतदान हुआ। गया में सबसे ज्यादा 52 और नवादा में सबसे कम 41.50 प्रतिशत मतदान हुआ।

वहीं, औरंगाबाद और जमुई में 50 प्रतिशत मतदान हुआ है।

इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में औरंगाबाद में 53.63, गया में 56.16, नवादा में 49.33 और जमुई में 55.21 प्रतिशत मतदान हुआ था।

*2019 के मुकाबले 5 फीसदी कम वोटिंग*

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनीवास ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के मतदान की तुलना में इस बार 5 फीसदी कम वोटिंग हुई है। पोलिंग के दौरान 21 बैलेट यूनिट खराब हुए। सात मतदान केंद्र पर वोट बहिष्कार हुआ है। इन केंद्रों पर दस से कम वोट डाले गए।

*शांतिपूर्ण संपन्न हुआ मतदान*

ADG एस गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले फेज के लिए बिहार में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। बिहार पुलिस के साथ अर्द्ध सैनिक बल लगाए गए थे। सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल किया गया। बम निरोधक दस्ता भी लगाए गए। चुनावी घोषणा के बाद गहन छापेमारी की गई। नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पैरा मिलिट्री फोर्सेज भी तैनात किए गए थे। 55 हजार जवान लगाए। जिसमें 40 हजार हथियारबंद जवान थे।

*सिपाही की एसएलआर रायफल और 20 गोलियां चोरी*

मतदान के दौरान नवादा में बूथ संख्या 234 से एक सिपाही की एसएलआर रायफल और 20 गोलियां चोरी हो गई। जिसके बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया।


एनडीए की तरफ से बीजेपी औरंगाबाद और नवादा सीट पर लड़ रही है, जबकि गया से हम के कैंडिडेट पूर्व सीएम जीतन राम मांझी मैदान में हैं। जमुई सीट पर चिराग के बहनोई अरूण भारती किस्मत आजमा रहे हैं।
वहीं, चारों सीट पर इंडिया ब्लॉक की तरफ से आरजेडी के कैंडिडेट हैं।

*पहले फेज में कुल 38 प्रत्याशी मैदान में*

बता दें कि औरंगाबाद, नवादा, गया और जमुई में कुल 38 प्रत्याशी मैदान में हैं।
चार लोकसभा क्षेत्रों में 24 विधानसभा क्षेत्र हैं। इनमें से 15 नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की 153 कंपनियां तैनात की गई हैं।
इन केंद्रों पर शाम 4 बजे तक वोटिंग हुई। जबकि, 9 विधानसभा में शाम 6 बजे तक वोट डाले गए।

94
11407 views