logo

बिना मान्यता के चल रहे विधालय को नोटिस जारी कर बंद का दिया आदेश

जनपद बृजमनगंज
विकास खण्ड बृजमनगंज मे तमाम प्राथमिक विधालय बिना मानक व मान्यता के धडल्ले से चल रहे है।शिक्षा के मंदिर को ब्यापार बनाकर मोटी मोटी फीस लेते हैं। जिम्मेदार मौन बने बैठे हैं।जब नये शिक्षण सत्र की शुरुआत होते ही किसी एक गैर मान्यता प्राप्त विधालय को नोटिस जारी कर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए खानापूर्ति करते हैं अधिकारी ।सूत्रों से जानकारी मिली कि बिना मान्यता चल रहे विद्यालय की जांच में निकले खंड शिक्षा अधिकारी पिंगला प्रसाद ने मैनहवां मे कक्षा 6 से 8 तक संचालित एमपी पब्लिक स्कूल को नोटिस जारी कर स्कूल बंद करने का आदेश दिया।


314
10995 views