logo

मतदाताओं और मतदान कर्मियों हेतु आवश्यक बुनियादी सुविधाओं के मुरीद हुए जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत आदर्श मतदान केंद्र हिरवारा की टोकन सहित अन्य व्यवस्थाओं की प्रशंसा कर सचिव की थपथपाई पीठ



कटनी - लोकसभा क्षेत्र शहडोल के मतदान दल मतदान केंद्रों में कुशलतापूर्वक पहुंच चुके हैं। गुरुवार को जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने कटनी और ढीमरखेड़ा विकासखंड के आधा दर्जन से अधिक मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर मतदाताओं और मतदान कर्मियों हेतु की गई बुनियादी आवश्यक सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम पंचायत हिरवारा, पिपरिया और हीरापुर कोंडिया के मतदान केंद्र क्रमांक 123, 125, 124,126 ,122 ,127 और 121 और विकासखंडढीमरखेड़ा और विकासखंड ढीमरखेड़ा के ढीमरखेड़ा, झिन्ना पिपरिया,भमका के मतदान केंद्र क्रमांक 229, 230 240 और 243 में बुनियादी सुविधाओं की जानकारी। मतदान केंद्रों में गर्मी को देखते हुए कूलर, विद्युत आपूर्ति, साफ सफाई, टेंट ,पेयजल, मतदाताओं के लिए टोकन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं माकूल पाए जाने पर संतोष जताया और हिरवारा की सचिव सोनू वर्मन की प्रशंसा कर पीठ थपथपाई।

मतदान कर्मियों से प्रारंभिक तैयारी के संबंध में चर्चा की, कहा बेस्ट ऑफ़ लक

जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने मतदान कर्मियों से मतदान दिवस के एक दिन पूर्व की जाने वाली आवश्यक तैयारी के संबंध में जानकारी ली। समाधान कारक उत्तर मिलने पर खुशी जताई और कहा बेस्ट ऑफ लक।

लोक सेवा केंद्र ढीमरखेड़ा पहुंचकर लिया गतिविधियों का जायजा

नोडल अधिकारी कम्यूनिकेशन प्लान श्री गेमावत ने लोक सेवा केंद्र ढीमरखेड़ा पहुंचकर मतदान दिवस के पूर्व की गई समग्र तैयारी की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने मतदान दिवस के दिन बेहतर कम्यूनिकेशन हेतु ARO स्तरीय कम्यूनिकेशन सह कंट्रोल रूम का भ्रमण किया। उन्होंने रिपोर्टिंग की आवश्यक व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया साथ ही निर्देश दिये। आयोग के निर्देशानुसार पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान दल रवाना होने, पहुँचने, मॉक पोल संपन्न होने, मतदान प्रारंभ होने आदि सूचनाओं के साथ प्रत्येक 2-2 घंटे के मतदान की रिपोर्ट मत प्रतिशत एप में दर्ज की जानी है । आज शत प्रतिशत पीठासीन अधिकारियों द्वारा मत प्रतिशत एप का उपयोग कर सूचनायें दर्ज की गई जिस हेतु सर में संपूर्ण टीम को बधाई दी व मतदान दिवस के दिन समय पर रिपोर्टिंग हो इस संबंध में निर्देश दिये। ए आर ओ एवं ज़िला स्तर पर कम्यूनिकेशन कंट्रोल रूम रहेगा। ई गवर्नेंस के जिला प्रबंधक सौरभ नामदेव द्वारा भी विस्तार से नेटवर्किंग और अन्य तकनीकी पहलुओं के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान एसडीम विकी सिंहमारे उईके द्वारा भी जानकारी को साझा किया गया।
मतदान केंद्रों में भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत के सीईओ प्रदीप सिंह, यजुवेंद्र कोरी, अभय जैन, योगेंद्र कुमार असाटी, दीपक राहंगडाले, बलराम दाहिया और अन्य अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

85
6897 views