logo

दीपिका के चुनाव मैदान में आते ही निशिकांत का टूटा संकल्प, घर- घर जाकर मांगेंगे वोट

बार घोषित उम्मीदवार निशिकांत दुबे अपने एक अभिभाषण में ये कहते हुए नजर आए थे कि अगर गोड्डा सीट से जेएमएम अपना प्रत्याशी देगी या कांग्रेस से प्रदीप यादव प्रत्याशी बनेंगे तो हमें प्रचार करने की जरूरत नहीं है, ऐसे में दीपिका के गोड्डा लोकसभा में उदय होते ही निशिकांत का ये आत्मविश्वास शायद जवाब दे दिया, इसलिए निशिकांत ने अब आगामी 23 अप्रैल से अपने लोकसभा के सभी मंडल के गांव-गांव में घूमने का एलान कर दिए हैं। आपको बता की दीपिका के घोषणा के बाद पार्टी का भीतरी कलह खुलेआम बाहर निकल चुका है, कई खेमे में बटी कांग्रेस के समर्थकों सहित नेताओं ने दीपिका के उम्मीदवारी वाली घोषणा पर जमकर आपत्ति जताया है लेकिन इस चुनावी टक्कर में सामने निशिकांत दुबे भी अब अशांत होते दिख रहे हैं, जिन्होंने अपने सोशल मीडिया के फेसबुक पेज पर 23 अप्रैल से लोकसभा के सभी मंडल में गांव-गांव घूमने की बात लिखी है, जिसे काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।
गोड्डा लोकसभा की राजनीति में दीपिका के दस्तक देते ही शांत निशिकांत अशांत हो गए। दरअसल लगातार तीन बार से निशिकांत के गोड्डा सीट से हो रहे जीत से निशिकांत इस बार भी बिल्कुल निश्चिंत और शांत थे, उन्हें लगता था कि इंडिया एलायंस इस बार पुनः प्रदीप यादव को ही प्रत्याशी घोषित करेगी, जिनसे हमारा टक्कर होगा लेकिन बीते मंगलवार को गोड्डा की राजनीति ने एक नई दिशा और दशा ली जिससे कइयों के सोच पर पानी फिर गया, इंडिया एलायंस ने इस बार गोड्डा सीट पर बड़ा बदलाव करते हुए अनुभवी चेहरे को दरकिनार कर बिल्कुल नए चेहरे के रूप में दीपिका पर किस्मत आजमाने की घोषणा कर दी, ऐसे में वर्तमान सांसद जिन्हें ये लग रहा था कि इस बार पुनः प्रदीप यादव से ही हमारा टक्कर होगा और हमें प्रचार की जरूरत नहीं पड़ेगी ऐसे में इंडिया एलायंस के जारी सूची ने निशिकांत को हलचल में ला दिया। दरअसल वर्तमान सांसद और भाजपा के द्वारा गोड्डा सीट से चौथी

5
4833 views