logo

जोधपुर राजस्थान के बनाड़ क्षेत्र में पेयजल सप्लाई नहीं होने से गुस्साए लोग पानी की टंकी पर चढ़ गए, महिलाओं ने मटके फोड़े

जोधपुर.शहर के बनाड़ केंट क्षेत्र में पेयजल सप्लाई नहीं होने से परेशान लोग रविवार को पानी की टंकी पर चढ़ गए।
निर्माणाधीन टंकी पर सीढ़ियां नहीं थी तो लोग घर से सीढ़ियां ले आए ऊपर चढ़ गए।
महिलाओं ने मटकी फोड़ कर विरोध प्रदर्शन किया।
कई घंटों तक निर्माणाधिन खाली पानी कि टंकी का घेराव किया।
काफी देर तक प्रदर्शन करने के बाद जलदाय विभाग केअधिकारी मौके पर पहुंचे।
और आश्वासन समझाइश के बाद यह मामला शांत हुआ।
दरअसलओम नगर के पास बन रही पानी की टंकी सेआसपास की कॉलोनियों में पानी की सप्लाई होनी है।
लेकिन इसमें बहुत ज्यादा देरी हो रही है।
दूसरीओर शकुंतला विहार,आदित्य नगर सहित नई कॉलोनियां भी पानी की डिमांड कर रही हैं।
इसी को लेकर लोग पानी की टंकी के पास एकत्रित हुए और विरोध प्रदर्शन करने लगे।
तभी कुछ लोग घर से सीढ़ियां लाकर पानी कि खाली टंकी पर चढ़ गए।
इधर बड़ी भारी संख्या में महिलाओं ने भी खाली मटके फोड़कर विरोध प्रदर्शन किया।
सूचना मिलने पर अधिशासीअभियंता मनोज भुवण मौके पर पहुंचे।
और जल्द से जल्द काम पूरा कर जलापूर्ति शुरू कर सप्लाई देने की बात कही।
वहीं जो क्षेत्र इसमें जुड़ा नहीं है।
उसको योजना में शामिल करने के लिए सरकार स्तर सेअनुमति की बात सामने आई।
काफी मशक्कत आश्वासन के बाद लोग माने और मामला शांत हुआ।

21
1938 views