logo

Kashipur :- पंडा आवास पर मां बाल सुंदरी के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु #upendrasingh

काशीपुर। चैत्र मास की नवरात्र में मां भगवती बाल सुंदरी के दर्शन करने श्रद्धालु पंडा आवास पर पहुंचे। वहीं देर रात करीब साढ़े तीन बजे मां भगवती की पूजा-अर्चना के बाद मां भगवती का डोला चैती मेला मैदान स्थित मंदिर में पहुंचा।

मोहल्ला कानूनगोयान स्थित मंदिर के मुख्य पंडा विकास अग्निहोत्री के आवास पर श्रद्धालुओं ने शाम चार बजे से रात 12 बजे तक देवी मां की मूर्ति के दर्शन कर पूजा की। पंडित दयाशंकर जोशी ने पंडा परिवार के साथ रात करीब 12 बजे से पूजा-अर्चना शुरू की जो कि देर रात करीब तीन बजे तक चली।
इस दौरान मां भगवती को बलि स्वरूप जायफल व नारियल की बलि दी गई। इसके बाद मां भगवती की स्वर्ण मूर्ति को लेकर पंडा विकास अग्निहोत्री डोले में बैठे और श्रद्धालुओं व बैंडबाजों के साथ चैती मेला मैदान स्थित मां बाल सुंदरी देवी मंदिर पहुंचे जिसके बाद श्रद्धालुओं ने मां भगवती की मूर्ति के दर्शन किए। इसके बाद मां का डोला चैती मेला मंदिर में पहुंचा।
मां बाल सुंदरी को छत्र चढ़ाना बुक्सा समाज की है परंपरा
काशीपुर। मां बाल सुंदरी देवी बुक्सा समाज की कुलदेवी हैं। बुक्सा समाज के लोग चैत्र नवरात्र की अष्टमी को परिवार सहित मेले में आते हैं और तीन दिन रुककर अपनी कुलदेवी की पूजा-अर्चना करते हैं।
बुक्सा समाज के लोग काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर और रामनगर में रहते हैं। समाज के प्रतिनिधि राकेश सिंह ने बताया कि मां भगवती के मंदिर में डोला आने के बाद 16 अप्रैल अष्टमी से समाज के लोग चैती मेले में पहुंचने लगेंगे जो यहां तीन दिन 18 अप्रैल 2024 तक रुककर पूजा-अर्चना करेंगे। बताया कि समाज की ओर से प्रसाद स्वरूप मां को छत्र चढ़ाना पड़ता है। अन्यथा पूजा अधूरी मानी जाती है।

6
244 views