logo

सीओडी पुल के नीचे पुलिस वा गाँजा तरस्करो के बीच मुठभेड़ तरस्कर को लगी पैर मैं गोली ,महिला तरस्कर भी गिरफ़्तार

कानपुर रेलबाजार पुलिस की बिहार के गांजा तस्करों से सोमवार रात को मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने सीओडी पुल के नीचे घेरा तो तस्कर ने सीधे पुलिस फोर्स पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने बिहार के गांजा तस्कर के पैर में गोली मारकर दबोच लिया, साथ में मौजूद महिला तस्कर को भी अरेस्ट कर लिया।
पुलिस ने बताया कि ये वहीं गांजा तस्कर हैं जो 5 अप्रैल को पुलिस को चकमा देकर भाग गया था, लेकिन पुलिस ने बस में रखी 24.200 किलो गांजा बरामद किया था। जांच के बाद अब तस्करों को भी अरेस्ट कर लिया।
पुलिस को देखते ही तस्कर ने झोंक दिया फायर
डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि बीते 5 अप्रैल को कानपुर से बिहार एक निजी बस जा रही थी। परिचालक ने टाटमिल चौराहा से बस में एक साथ सवार हुए महिला और पुरुष यात्री को बैठा तो लिया, संदेह होने पर बैग चेक कराने को कहा। इस बात को लेकर दोनों की परिचालक से झड़प हो गई थी। इसके बाद परिचालक ने पुलिस को सूचना दी तो दोनों तस्कर मौके से भाग निकले थे, लेकिन दोनों बैग बस में ही छोड़ गए थे।
मौके पर पहुंची रेलबाजार पुलिस ने जांच की तो दोनों बैग में 24.200 किलो चरस बरामद हुई थी। दोनों बैग के साथ ही एक मोबाइल और कुछ टिकट मिले थे। इसी आधार पर पुलिस दोनों तस्करों की तलाश में लगी हुई थी। सर्विलांस टीम को जानकारी मिली कि दोनों तस्कर सोमवार को फिर से कानपुर गांजा लेने आए हैं।
पुलिस ने सीओडी पुल के नीचे घेराबंदी की तो बाइक सवार तस्कर ने सीधे पुलिस पर फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने पैर में गोली मारकर दबोच लिया। तस्कर की बाइक में पीछे बैठी महिला तस्कर को भी अरेस्ट कर लिया। मौके से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया है।
पूछताछ में शातिर तस्कर ने बताया कि कानपुर से बिहार गांजा तस्करी करता है। महिला को अपने साथ इसलिए लेकर चलता है कि पत्नी समझकर कोई भी शक नहीं करे। लेकिन 5 अप्रैल को बस के परिचालक बैक चेक कराने की जिद पर अड़ गया था। इस बात को लेकर दोनों का झगड़ा हुआ और पुलिस को सूचना देने पर वह मौके से गांजा छोड़कर भाग निकला था।
पुलिस को पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। रेलबाजार पुलिस की मानें तो जल्द ही गांजा तस्करी से जुड़े सिंडीकेट का खुलासा करेगी। कानपुर से लेकर बिहार तक गांजा तस्करों का बड़ा नेटवर्क फैला हुआ है। चुनाव में सख्ती होने के चलते निजी बसों से उनका माल जा नहीं पा रहा है।

47
5156 views