logo

*थाना घुघरी अंतर्गत दतला नाला में मिले युवक के शव के मामले का घुघरी पुलिस ने किया घुलासा, 05 आरोपी गिरफ्तार*


मंडला /एमपी
दिनाँक 28/11/23 को थाना घुघरी में ग्राम दानीटोला के दतला नाला में पास दानीटोला निवासी गया प्रसाद बघेल की लाश नाले होने की सूचना पर घुघरी पुलिस द्वारा घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों एवं चिकित्सक रिपोर्ट के आधार पर गला दबाकर व सिर मे चोट पहुंचाकर हत्या किया जाना पाया गया। पुलिस द्वारा अज्ञात के विरूद्ध अपराध कायम कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले में एसडीओपी बिछिया के निर्देशन में थाना घुघरी के नेतृत्व मे टीम गठित कर मामले मे निरंतर घटना में संलिप्त आरोपियों के पतासाजी की जा रही थी।
विवेचना के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर एवं जमीन स्तर पर प्राप्त जानकारी के अनुसार परदेशी साहू की घटना में सलिप्तता की बात सामने आयी पुलिस टीम द्वारा तथ्यों का बारिकी से विश्लेषण कर तकनिकी साक्ष्य जुटाये गये। पुलिस टीम द्वारा प्राप्त जानकारी व तथ्यों के आधार पर आरोपियों को घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पुछताछ की गयी। आरोपी परदेशी द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मुझे मृतक और मेरी पत्नि के प्रेम प्रसंग की जानकारी का पता लग गया था एवं इसके चलते समाज में बदनामी हो रही थी। दिनाँक 27/11/23 को परदेशी एवं उसकी पत्नी ने मृतक गया प्रसाद को मारने की योजना बनायी और योजनानुसार घर बुलाकर परदेशी और उसकी पत्नी के द्वारा गया प्रसाद का गला घोंटकर व पत्थरों से मार मार कर हत्या कर दी गई। शव को छिपाने के लिये परदेशी साहू के द्वारा अन्य आरोपी हेमलाल साहू जो रिस्ते में ससुर और रिश्तेदार कालूराम साहू को रातोंरात ग्राम मोहाड से बुलाकर और अपने गांव के द्वारका प्रसाद साहू को बुलाकर लाश ले जाकर दतला नाला मे फेंक दिया गया। पुलिस टीम द्वारा सभी आरोपी से अलग अलग पुछताछ कर जुर्म स्वीकार करने एवं मामले में सलिप्त होने की बात पुलिस को बतायी। थाना घुघरी द्वारा सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर आज दिनांक को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

नाम मृतक – गया प्रसाद बघेल पिता मुन्नालाल बघेल नि. ग्राम दानीटोला थाना घुघरी जिला मण्डला म.प्र.

नाम आरोपीगण-

01 परदेशी साहू पिता जगदीश साहू आयु 32 वर्ष नि. ग्राम दानीटोला थाना घुघरी जिला मंडला म.प्र.

02 महिला आरोपी

03. परदेशी साहू के ससुर हेमलाल साहू नि. ग्राम मोहाड थाना बिछिया जिला मण्डला म.प्र.

04. कालूराम साहू नि. ग्राम मोहद थाना बिछिया जिला मंडला म.प्र.

05. द्वारका साहू नि. ग्राम दानीटोला थाना बिछिया जिला मंडला म.प्र.

जप्तशुदा सामग्री – घटना कारित करने मे प्रयुक्त हथियार व अन्य सामग्री, शव को छिपाने के लिये प्रयुक्त मो.सा. स्पलेंडर प्लस काले रंग की

संस्थागत भूमिका – मंच प्रभारी घुघरी निरी. वेदराम हनोते, उनि मनोज गौतम, उनि रतन डिफ्रेंसले, उनि लक्ष्मीचंद बिसेन, एम. सुनि माया मरावी, आर. शिवलाल परते, आर. मरकाम, आर. राजेश. फग्गन, आर. रेस्तराँ पनगड़िया, आर. पूनाराम सललाम थाना घुघरी का समस्त थाना स्टाफ।

11
1565 views