logo

नगर के समाजसेवियों ने मुख्यमंत्री साय से मुलाकात कर कर्मा जयंती के दिया आमंत्रण

धमतरी। दिनांक 29 मार्च 2024 को नगर के समाज सेवी शिवा प्रधान, सन्नी छाजेड़, खेमराज साहू, लक्ष्मण साहू पहलवान, रितु प्रधान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर अपनी मांग रखी।

जिसमें धमतरी कुरुद नगरी के अस्पताल में ब्लड बैंक , वेटिलेटर एम्बुलेंस की मांग, जिला अस्पताल में ब्लड सेंटर में कार्पनेट स्टार्ट कराना जिसमें प्लाज्मा बल्ड उपलब्ध हो जाये, 3 ड्रामा सेंटर खोलने की मांग और विशेष डाक्टर की कमी को दूर करने, कुस्ती संघ एवं कीडा भारती के विषय में चर्चा, कुस्ती मेट और कवर गद्दा की मांग । बस स्टैण्ड धमतरी निगम की दुकान निर्माण, नगरी अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन, पुलिस बल की मांग तथा थानाओं में पेट्रोलिग गाड़ी की मांग, दिव्यांग बच्चों की भवन ,नगरी में हटकेश्वर परिक्षेत्र साहू समाज के संरक्षक द्वारा मुख्यमंत्री जी को कर्मा जयंती का आमंत्रण दिया गया।

नगरी में मानसिक रूप से घुमन्तु बुजुर्ग व्यक्ति के लिए भवन की मांग की गई। सर्व सुविधा युक्त अस्पतालो में आयुष्यान कार्ड को चालु किया जाय । जिससे नार्मल डिलवरी आपरेशन से डिलवरी और कई प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाए। कुस्ती संघ के लिए भवन की व्यवस्था धमतरी में । धमतरी नगरी कुरुद के विकाश के विषय पर चर्चा किया गया ।

1
1043 views