logo

एफ़सीआई के खरीद केंद्र सवाई माधोपुर में गेंहू खरीद कार्य प्रारम्भ

सवाई माधोपुर(चन्द्रशेखर शर्मा)। रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य के तहत भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय कोटा के अंतर्गत एफ़सीआई के खरीद केंद्र सवाई माधोपुर में गेंहू खरीद कार्य प्रारम्भ किया गया।
प्रबंधक जनसम्पर्क एम. श्रुति ने बताया कि गुरूवार को सवाई माधोपुर खरीद केंद्र पर कृषक राम निवास का गेंहू खरीदा गया।
इस दौरान मण्डल किस्म निरीक्षक आशीष विजय, भुगतान प्रभारी सुरेश कुमार, प्रबन्धक आगार रमेश चंद, प्रबन्धक आगार रूप चंद मीना, प्रबन्धक गुण नियंत्रण चेत राज सहित मण्डी कर्मचारी, व्यापारी एवं कृषक उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय कोटा के अंतर्गत खरीद केंद्र सवाई माधोपुर के अलावा झालावाड़, बाराँ, कोटा जिले में एफ़सीआई एवं खरीद एजेंसियों द्वारा खरीद कार्य प्रारम्भ किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अब तक 190 किसानों को उनकी उपज 1502 एमटी का समय पर भुगतान कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस बार रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य गेंहू खरीद कार्य 10 मार्च से प्रारम्भ हो चुका है जो 30 जून, 2024 तक अनवरत रूप से जारी रहेगा। पंजीकरण प्रक्रिया 20 जनवरी, 2024 से प्रारंभ कर दी गयी थी जो 25 जून, 2024 तक अनवरत रूप से जारी रहेगी। अभी तक 25 हजार 276 किसानो ने खरीद के लिए पंजीकरण करवा लिया है। इस वर्ष गेंहू का समर्थन मूल्य भारत सरकार द्वारा 2 हजार 275 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है जिसके उपर 125 रूपये प्रति क्विंटल बोनस घोषित किया है। इस प्रकार किसानो को प्रति क्विंटल 2 हजार 400 रूपये का भुगतान भारतीय खाद्य निगम द्वारा 48 घंटो में उनके जन आधार लिंक खाते में जमा करवा दिया जाएगा।
इस वर्ष भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय कोटा के अधीन राजस्व जिला कोटा, बारां, बूंदी, झालावाड एवं सवाई माधोपुर में भारतीय खाद्य निगम को 35 केन्द्र तथा राज्य/अन्य केन्द्रीय एजेंसियों को 124 केन्द्र आवंटित किए है जिनमे समर्थन मूल्य गेंहू खरीद कार्य किया जाएगा।

0
1085 views