logo

*रेल्वे अधिकारी ने रक्तदान करके गर्भवती महिला की बचाई जान*

आम तौर पर अपने जन्मदिन और विवाह र वर्षगांठ पर तो कई लोग ब्लड बैंक में आकर रक्तदान करते है। पर कुछ ऐसे भी लोग है जो इन अवसरों पर संकल्प लेकर विशेष अवसरों पर रक्तदान करने ब्लड बैंक पहुंचते है सोशल ग्रुप मीडिया प्रभारी कालूराम मीना ने बताया की रेल्वे अधिकारी कमलेश बारवाल ने सवाई माधोपुर के रामसिंह हॉस्पिटल में भर्ती बहिन निर्मला कोर देवी खडांर तहसील को डिलीवरी के लिए रामसिंह हॉस्पिटल भर्ती कराया गया जो डॉक्टर ने चैक करके ऑपरेशन बोल दिया और चार युनिट ऐ पॉजिटिव फ्रेस बल्ड की माग करदी पेसेंट के घर वाले महादेवी ब्लड बैंक में पहुंचे और चार युनिट बल्ड मागा लेकिन बल्ड बैंक में केवल तीन युनिट ही बल्ड मिल पाया लेकिन अभी भी एक युनिट बल्ड की और आवश्यकता थी ऐसी स्थिति में पेसेंट के घर वाले घबरा गए लेकिन कहते हैं ना मारने वाले से बचाने वाला बढा होता है शिविर प्रभारी महेन्द्र निमोद के पास डिमांड सिल्प डाली जिसको शिविर प्रभारी रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के वाट्सएप ग्रुप पर इस केस को डाला और मदद के लिए आगे आने की गुहार लगाई। ग्रुप सचांलक ने जैसे कैश देखा तो बिना देरी किये ग्रुप कॉडिनेटर कमलेश बारवाल को फोन लगाया और बल्ड डोनेशन करने के लिए कहा कमलेश बारवाल ने बिना देरी किऐ महादेवी बल्ड आकर के अपना नौ वा ब्लड डोनेशन किया जिससे गर्भवती महिला को नया जीवनदान मिल गया।

10
1498 views