logo

दूनी विद्यालय में मनाई गांधी और शास्त्री जयंती।

दूनी विद्यालय में मनाई गांधी और शास्त्री जयंती। रैली एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ छात्रों एवं शिक्षकों ने परिसर की सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश*। देवली उपखंड के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राज्य के उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार की अध्यक्षता में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में छात्रों एवं शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया कि गांधीजी एवं शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। भाषण प्रतियोगिता में गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रकाश डाला गया तथा दोनों ही महापुरुषों के आदर्शो को अपनाने पर बल दिया गया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 11 की छात्रा कनिका शर्मा ने प्रथम एवं छात्र भागचंद सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 11 की छात्रा तनु वर्मा प्रथम तथा नेत्रा कुमावत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शिक्षक सुरेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षकों ने भी गांधी जी एवं शास्त्री जी के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रेरक प्रसंग सुनाएं एवं बताया कि अहिंसा,सत्याग्रह सविनय अवज्ञा जैसे गांधी दर्शन न केवल प्रासंगिक है अपितु आज इनकी महती आवश्यकता है। कार्यक्रम संचालक अशोक शर्मा ने गांधी जी के प्रिय भजन "वैष्णव जन तो तेने कीजे पीर पराई जाने रे" सुना कर कार्यक्रम को संगीतमय बना दिया। प्राध्यापक लादू लाल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति कविता एवं गीत प्रस्तुत किए। विभिन्न प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र एवं मैडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया ।शारीरिक शिक्षक शिवजी लाल जाट ने बताया कि स्वच्छता कार्यक्रम के तहत कक्षा वाइज परिसर एवं खेल मैदान के अलग-अलग ब्लॉक आवंटन कर छात्रों एवं शिक्षकों द्वारा सफाई का कार्य किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय से बस स्टैंड तक अहिंसा एवं स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राम लक्ष्मण गुप्ता,अनुराधा कलवार, कन्हैया लाल मीणा सहित समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया ।

18
6003 views
  
1 shares