जनपद के समस्त होमगार्ड कंपनी कमांडर ने श्रमदान किया
संभल में आज दिनांक 1 अक्टूबर को जिला कमांडेंट ज्ञान प्रकाश के नेतृत्व में सभी कंपनी कमांडर ने अपने सभी होमगार्ड संभल द्वारा जनपद के समस्त ब्लॉक में वृहद श्रमदान किया गया जिसके अंतर्गत रायसत्ती पुलिस चौकी निकट माता के थान पर सफाई करने का कार्य जिला कमांडेंट ज्ञान प्रकाश, कंपनी कुमार कमांडर संजय कुमार गुप्ता, अनवर, सुनील सिंह, कंपनी कमांडर अमरपाल अपने सभी होमगार्ड व अधिकारियों ने 1 घंटे सफाई कार्य किया । जिसमें नालियों के आगे घास कूड़ा साफ किया गया । किनारो पर चूना डाला गया। लोगों से अपील की गई की आप भी अपना शहर साफ सुथरा रखें श्रीमान ज्ञान प्रकाश जिला कमांडेंट ने भी श्रमदान किया। उन्होंने समस्त होमगार्ड को अपना नगर ग्राम व घर साफ सुथरा रखने को कहा। "स्वच्छता ही सेवा है" की गाईडलाइन को पूरा किया गया। जिला कमांडेंट ज्ञान प्रकाश जी के नेतृत्व में हिलाल अनवर कंपनी कमांडर/ संजय कुमार गुप्ता कंपनी कमांडर/ सुनील कुमार गुप्ता कंपनी कमांडर/ सलीम खा कंपनी कमांडर/ भानु प्रताप BO/ Acc श्याम सिंह/Pc रामप्रसाद / होमगार्ड मरगूब/ अमरपाल /प्रीतम/ संजीव/ व सभी कंपनियों के होमगार्ड / ट्रैफिक होमगार्ड ने भी श्रमदान किया।