logo

देश की महान विभूतियों को शत शत नमन

🌹कहते है कि उत्कृष्टता नये और अच्छे दिमाग की गूंज है ।इसी गूंज की सर्वव्यापी मधुरता से ओत प्रोत ईमानदार ओर करुणा-ह्रदयी मनुष्य के रूप मे आज के दिन जन्मी इन महान विभुतियों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और प्रधानमंत्री के रूप मे किसानों और जवानों के अन्तर्मन पर कालजयी नारा जय जवान जय किसान का उद्घघोश कर अमिट छाप छोडने वाले माननीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को परमेश्वरी सर्वोत्कृष्ट कृति मान समस्त विश्व उनके जन्म दिन पर उन्हें याद कर रहा है ।आओ हम सब मिलकर उन्हे श्रंद्धांजलि दे और उनके बताये सद्मार्ग पर चलने का प्रण ले।🙏🌹 जय हिन्द जय भारत 🌹जय जवान जय किसान,🙏🌹

4
3434 views