logo
अपने विचार लिखें....

तहसीलदार आलापुर पदमेश श्रीवास्तव से पत्रकार संवाददाता कल्याण समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार कनौजिया मुलाकात आलापुर अंबेडकर नगर


तहसीलदार आलापुर पदमेश श्रीवास्तव से पत्रकार संवाददाता कल्याण समिति के अध्यक्ष गणेश कुमार कनौजिया मुलाकात की जिसमें इसमें बताया गया कि तहसील के सभी लेखपालों कानून को सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को यह निर्देशित किया गया है कि यदि जनता की कोई समस्याएं आती है तो उसे त्वरित निपटाया जाए आगे कोई कर्मचारी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी जबकि भेंट करता में मुख्य रूप से राजू शर्मा, रामू गोंड, दूधनाथ कनौजिया, अजीत कुमार कनौजिया, अनिमेष श्रीवास्तव, तथा अधिवक्ता संघ के महामंत्री शेषनाथ सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे

29
6697 views
  
1 shares