आलापुर पीड़ित को ट्रक ड्राइवर व साथियों के द्वारा पिटाई के मामले में पुलिस ने संीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया कटका थ
आलापुर पीड़ित को ट्रक ड्राइवर व साथियों के द्वारा पिटाई के मामले में पुलिस ने संीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया कटका थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमोल बुजुर्ग धुसवा निवासी रामप्रीत निषाद पुत्र सुखदेव मंगलवार को घर से रामनगर अपने व्यक्तिगत कम से जा रहे थे कि एकाएक न्योरी में बरसात होने लगी न्योरी चौराहे पर बने ओवर ब्रिज के नीचे रुक गए काफी लोगों की संख्या रुकी थी पीड़ित ने बताया कि विपक्षी ट्रक ड्राइवर गुलाब यादव व शिवम यादव पुत्रगण अजीत यादव निवासी ग्राम आमा दरवेशपुर थाना अलापुर अंबेडकर नगर के द्वारा गाड़ी की चाबी निकाल लिया गया जब पीड़ित ने हस्ताक्षेप किया तो पीड़ित को सरे आम लात घुसो से मारते हुए उठाकर पटक दिया वहां मौजूद राहगीरों के द्वारा बीच बचाव किया गया पीड़ित ने कटका थाना में लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की पीड़ित की तहरीर पर थाना अध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने आरोपी के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करके कानूनी कार्रवाई शुरू कर दिया है