logo

अम्बेडकर नगर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज में चिकित्सा संबंधी व्यवसाय खूब फल-फूल रहा है इसी उद्देश्य की

अम्बेडकर नगर जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज में चिकित्सा संबंधी व्यवसाय खूब फल-फूल रहा है इसी उद्देश्य की पूर्ति में जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज के अधीक्षक एवं चिकित्सकों की मिलीभगत से प्राइवेट चिकित्सा क्लिनिक एवं नर्सिंग होम की सर्वाधिक भरमार है जहां पर मरीजों को तमाम सुविधाएं देने के नाम पर आकर्षित कर उनका भरपूर आर्थिक शोषण किए जाने की जन चर्चाएं हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार जहांगीरगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाके की जनता के चिकित्सा सुविधाओं के लिए प्रख्यात माना जाता था इलाके की जनता यहां पहुंचकर अपना बेहतर चिकित्सा उपचार कराती रही है लेकिन पिछले 10 वर्षों से तैनात पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के अधीक्षक उदय चंद यादव के आने के बाद से लेकर आज तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज भ्रष्टाचार के दलदल में फंसा हुआ है और जनता के मकसद से मीलों दूर बेहतर चिकित्सा व्यवस्था मुहैया कराने के नाम पर जनता को ठेंगा दिखा रहा है जिसका कारण बताया जाता है कि यहां तैनात चिकित्सक चिकित्सालय में मरीजों की बेहतर चिकित्सा व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि प्रदेश सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा बराबर यह प्रचारित किया जा रहा है महिलाओं का प्रसव सरकारी चिकित्सालय में ही सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ किया जाए सभी सुविधाएं सरकारी चिकित्सालयों में निशुल्क उपलब्ध है दवाइयों की कोई कमी नहीं है लेकिन जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज में नजरें दौड़ाई जाती है तो सरकार की सारी प्राथमिकताएं यहां चौपट दिखती हैं।मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज के अधीक्षक एवं चिकित्सकों की मिलीभगत से प्राइवेट चिकित्सा क्लिनिक के संचालकों की कमाई एवं उनका लाखों का गोरखधंधा खूब फल-फूल रहा है इसमें मरीजों का आर्थिक शोषण बदस्तूर जारी है लेकिन इस पर कोई ध्यान देने वाला नहीं बताया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग के एवं प्रशासनिक अधिकारियों की जांच टीम जब कभी जांच के लिए यहां आती है तो सरकारी चिकित्सक प्राइवेट नर्सिंग होम एवं क्लीनिक संचालकों को सतर्क कर देते हैं जिससे जांच प्रक्रिया से प्राइवेट चिकित्सा क्लिनिक संचालक हमेशा बच जाते हैं. मामले में प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी। अम्बेडकर नगर संवाददाता
राजू शर्मा

22
8052 views