आलापुर अंबेडकर नगर राष्ट्रीय गणेश सेना धर्मार्थट्रस्ट के अध्यक्ष नियुक्त किए गए गणेश कनौजिया। मिली जानकारी के अनुसार र
आलापुर अंबेडकर नगर राष्ट्रीय गणेश सेना धर्मार्थट्रस्ट के अध्यक्ष नियुक्त किए गए गणेश कनौजिया। मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय गणेश सेना धर्मार्थ ट्रस्टनीआरोपुर आलापुर अंबेडकर नगर की बैठक हुई । जिसमें सर्वसम्मत से गणेश कुमार कनौजिया को अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।जबकि इनकी नियुक्ति के बाद हुई वार्ता के अनुसार राष्ट्रीय गणेश सेना धर्मार्थट्रस्ट को उत्तर प्रदेश उप निबंधक कार्यालय आलापुर अंबेडकर नगर द्वारा पंजीकृत कर दिया गया है ।श्री कनौजिया ने गणेश चतुर्थी पर देशवासियों प्रदेशवासियों जनपद वासियों क्षेत्र वासियों को हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी है तथा सनातन धर्म को धार्मिक कार्यों में अधिक से अधिक भाग लेने परबल दिया है।