logo

बहन के घर से लौट रहे व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत अंबेडकरनगर हंसवर थाना अंतर्गत नसीराबाद निवासी राकेश कुमार

बहन के घर से लौट रहे व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत


अंबेडकरनगर
हंसवर थाना अंतर्गत नसीराबाद निवासी राकेश कुमार अपनी
बहन के घर से लौट रहे थे कि सड़क दुर्घटना में मौत, हो जाने से परिवार में मातम छा गया वही परिजनों का आरोप है की मोटर साइकिल से गिरने के बाद उसी ग्राम के निवासी और परिवार के अन्य सदस्यों ने मिलकर उसे फावड़ा वा डंडे से मारा जिससे वह घायल हो गया, अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई हंसवर थाने के नसीराबाद निवासी मनोज कुमार पुत्र राज कुमार यादव ने हंसवर थाने में तहरीर देते हुए बताया की मेरे बड़े भाई राकेश कुमार पुत्र राजकरन यादव बृहस्पतिवार को अजमेरी बादशाहपुर अपनी बहन से मिलने गए थे, लौटते समय शाम करीब 8 बजे मोमिनपुर पहुंचे थे की उनकी मोटर साइकिल राम पलट की मोटर साइकिल से टच हो गई और वह गिर गया इतने में राम पलट ने अपने परिवार को बुला लिया और उसे फावड़ा तथा डंडे से मारा पीटा जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया, हंसवर थाना प्रभारी रितेश पांडे ने जानकारी दी कि मृतक के भाई मनोज कुमार ने तहरीर दी है पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

63
2833 views
  
1 shares