logo

वैष्णवी दुर्गा मंदिर कार्यालय में शराब और चिकन का मामला ने पकड़ा तुल कुछ संदिग्ध समान बरामदगी में पुलिस ने 8 दिनों बाद

वैष्णवी दुर्गा मंदिर कार्यालय में शराब और चिकन का मामला ने पकड़ा तुल
कुछ संदिग्ध समान बरामदगी में पुलिस ने 8 दिनों बाद जांच कर किया मामला दर्ज
बताते चलें कि मामला बखरी ....14/नवंबर की रात का है जहां कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा वैष्णवी दुर्गा मंदिर के कार्यालय में चिकन बनाने का कार्य किया जा रहा था
स्थानीय कुछ लोगों के द्वारा उनलोगों को मारपीट कर भगाते हुए रूम में ताला मारकर थाना को सुचना दिया गया और स्थानीय लोगों का भीड़ इक्कठा कर लिया गया, सुचना के बाद पहुंची बखरी थाना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शराब की एक बोतल जिसमें 25 ml शराब थी और चिकन जब्त कर लिया जिसमें मारपीट कर भगाने वाले चश्मदीद लोगों के द्वारा जिन 3-4 लोगों का नाम बताया गया उनमें से 3 लोगों को पुलिस के द्वारा त्वरित करवाई करते हुए 1 घंटे के अंदर गिरफ्तार भी किया गया,चुकि मंदिर कार्यालय में शराब पीने का मामला था तो तीनो अभियुक्त का ब्रेथ एनालाईजर से शराब पिने की जांच की गई जिसमें सभी लोग शराब पिए हुए नहीं पाए गए

मामला बेहद पेचीदा होने लगा कि जैसा आरोप था कि कार्यालय में शराब की पार्टी हो रही थी और अभियुक्त शराब पिए हुए नहीं हैं तो फिर शराब पिया कौन,अगर किसी ने पिया नही तो शराब की बोतल जिसमें मात्रा 25 ml शराब थी लाकर रखकर माहौल बना कर धार्मिक उन्माद करने का योजना बनाया कौन।पुलिस के लिए बना सरदर्द इस मामला की जांच के लिए बखरी पुलिस ने गंभीरतापूर्ण ऐक टीम बनाया गया। पुलिस के द्वारा पकड़े गए लोग और स्थानीय लोगों के साथ गंभीरता से लोगों की भावना को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू किया गया जिसमें बहुत सारी जानकारी पुलिस के हाथ लगी।

जांच पुरी होने के बाद नामित व्यक्ति पर पुलिस ने ठोस कार्रवाई सुरू कर दिया।
बताते चले कि पूरी घटनाचक्र को देखने से इसमें कुछ लोगों के द्वारा मंदिर पर कब्जा करने और आगामी चुनाव में राजनीतिक फायदा के लिए षड्यंत्र रचने से भी इंकार नही किया जा सकता। लेकिन लोगों के धार्मिक भावना का इश्तेमाल निजी स्वार्थ के लिए किया जाना कहाँ तक उचित है ये तो पुलिस के द्वारा किये गए जांच में ही खुलासा होगा।
मगर पुलिस भी इस मामले में गंभीरता को देखते हुए फूंक फुक कर कदम बढ़ा रही है।

143
14661 views